Punjab Breaking: सवारियों से भरी AC Bus बनी 'आग का गोला'! 40 के करीब यात्री थे सवार
Babushahi Bureau
संगरूर/चंडीगढ़, 4 दिसंबर, 2025 : चंडीगढ़ (Chandigarh) से बठिंडा (Bathinda) जा रही एक निजी स्लीपर बस गुरुवार दोपहर एक दिल दहला देने वाले हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई। बता दे कि गांव चन्नोके पास हाईवे पर दौड़ रही ऑर्बिट बस में अचानक भीषण आग लग गई।
गनीमत रही कि बस चालक की जबरदस्त सतर्कता और सूझबूझ के चलते इसमें सवार करीब 40 यात्रियों की जान सुरक्षित बचा ली गई, वरना एक बड़ा और दर्दनाक हादसा हो सकता था।
धुएं की बदबू से हुआ शक
जानकारी के मुताबिक, बस अपनी रफ्तार में थी तभी ड्राइवर को पिछले हिस्से से धुआं निकलता दिखाई दिया और किसी चीज के जलने की बदबू महसूस हुई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और बस के पिछले हिस्से में रखे इंजन और एसी केबिन को अपनी चपेट में ले लिया। खतरे को भांपते हुए ड्राइवर और स्टाफ ने तुरंत बस को हाईवे पर स्थित एक ढाबे के पास सुरक्षित और खुले स्थान पर रोक दिया।
मिनटों में खाक हो गई बस
बस रुकते ही ड्राइवर ने सभी यात्रियों को तत्काल नीचे उतरने के लिए कहा। वहां मौजूद अन्य लोगों की मदद से केबिन में रखा यात्रियों का सामान भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। कुछ ही मिनटों में आग इतनी भड़क गई कि उसने पूरी बस को अपनी आगोश में ले लिया। सूचना मिलते ही संगरूर से फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी।
AC सिस्टम में खराबी बनी वजह?
शुरुआती जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि बस के एसी सिस्टम में आई किसी तकनीकी खराबी के कारण यह आग लगी थी। हालांकि, बस ड्राइवर अरविंदर सिंह ने मीडिया से कोई बात नहीं की, लेकिन उनकी समय रहते की गई कार्रवाई ने 40 परिवारों को उजड़ने से बचा लिया।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →