'मुझे सुंदर बच्चों से नफरत थी..' Panipat की Psycho Killer ने 4 मासूमों की ली जान, अपने बेटे को भी नहीं बख्शा! पढ़ें पूरी कहानी
Babushahi Bureau
पानीपत/सोनीपत, 4 दिसंबर, 2025 : हरियाणा के पानीपत (Panipat) और सोनीपत (Sonipat) में एक ऐसी 'साइको किलर' (Psycho Killer) महिला का पर्दाफाश हुआ है, जिसकी कहानी सुनकर किसी का भी दिल दहल जाए। 32 वर्षीय पूनम (Poonam) नाम की इस महिला ने एक के बाद एक 4 मासूम बच्चों को पानी में डुबोकर मार डाला।
मरने वालों में उसका अपना 3 साल का बेटा भी शामिल था। गिरफ्तारी के बाद जब उसे मीडिया के सामने लाया गया, तो चेहरा भले ही चुनरी से ढंका था, लेकिन उसकी आंखों में क्रूरता साफ देखी जा सकती थी। पुलिस पूछताछ में उसने कबूला है कि उसे सुंदर बच्चों, खासकर लड़कियों से 'जलन' होती थी, इसलिए वह उन्हें मार देती थी।
क्यों और कैसे मारती थी बच्चों को?
पानीपत पुलिस के मुताबिक, पूनम ने एक बेहद डरावना खुलासा किया है। उसने बताया कि वह बच्चों को पानी में इसलिए डुबोती थी ताकि उसे तसल्ली हो जाए कि बच्चा पूरी तरह मर गया है और उसमें सांस की कोई गुंजाइश नहीं बची है। उसने जिन 4 बच्चों की हत्या की, उनमें से 3 लड़कियां थीं।
'आत्मा' का नाटक और तांत्रिक कनेक्शन
सोनीपत में उसके ससुराल वालों ने एक अलग ही कहानी बयां की है। उनका कहना है कि पूनम अक्सर अजीब हरकतें करती थी और दावा करती थी कि उसके अंदर एक युवक की आत्मा आती है। वह आवाज बदलकर कहती थी, "मैंने 3 बच्चों को मार दिया है।"
पुलिस जांच में उसका उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कैराना (Kairana) के एक तांत्रिक (Tantrik) के साथ भी लिंक सामने आया है, जिसके प्रभाव में वह परिवार को भ्रमित करती रही।
4 हत्याओं की खौफनाक टाइमलाइन
1. खुद के बेटे और ननद की बेटी का कत्ल (2023): सबसे पहले उसने सोनीपत के भावड़ गांव में अपने 3 साल के बेटे शुभम और ननद की 9 साल की बेटी इशिका को घर के पानी के टैंक में डुबोकर मार डाला। परिवार को शक न हो, इसलिए उसने अपने बेटे की भी बलि दे दी। उस वक्त इसे हादसा मान लिया गया था।
2. चचेरे भाई की बेटी की हत्या (अगस्त 2025): इसके बाद उसने अपने मायके सिवाह गांव में चचेरे भाई की 6 साल की बेटी जिया को पानी की टंकी में डुबो दिया।
3. शादी वाले घर में चौथी वारदात (1 दिसंबर 2025): 26 नवंबर को पूनम पति की मौसी के घर शादी में पानीपत के नौल्था गांव गई थी। 1 दिसंबर को जब बारात निकली और सब व्यस्त थे, उसने 6 साल की बच्ची विधि को सीढ़ियों पर देखा। वह उसे बहलाकर छत पर ले गई और स्टोर रूम के बाहर रखे पानी के टब में उसका मुंह डुबोकर मार डाला।
भीगे कपड़ों ने खोला राज
विधि की हत्या के बाद जब पूनम नीचे आई, तो उसके कपड़े और बाजू गीले थे। जब लोगों ने पूछा तो उसने दूध गिरने या 'महीना' (Periods) आने का बहाना बनाया और कपड़े बदलने चली गई। लेकिन पुलिस और एफएसएल (FSL) टीम ने जब जांच की, तो कड़ियां जुड़ती गईं। पुलिस ने जब 'लाई डिटेक्टर टेस्ट' की बात कही, तो पूनम टूट गई और अपना जुर्म कबूल कर लिया।
अभी 2 और बच्चे थे निशाने पर
पुलिस पूछताछ में पूनम ने रोंगटे खड़े करने वाला खुलासा किया है। उसने बताया कि वह परिवार के सभी बच्चों, खासकर लड़कियों को मारना चाहती थी। उसकी हिट लिस्ट में अभी 2 और बच्चे थे, जिनमें उसका अपना दूसरा छोटा बेटा भी शामिल था। फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →