फ्रेंच ओपन 2025: कार्लोस अल्कारेज का कमाल, जैनिक सिनर को हराकर दूसरी बार चैंपियन बने
महक अरोड़ा
9 जून 2025 : फ्रेंच ओपन 2025 का मेन्स सिंगल्स फाइनल इतिहास में दर्ज हो गया है। 22 साल के स्पेनिश टेनिस स्टार कार्लोस अल्कारेज ने वर्ल्ड नंबर-1 जैनिक सिनर को रोमांचक मुकाबले में हराकर लगातार दूसरी बार रोलां गैरो की मिट्टी पर खिताब जीत लिया। यह मुकाबला कुल 5 घंटे 29 मिनट तक चला, जो अब तक का सबसे लंबा फ्रेंच ओपन फाइनल बन गया है।
ऐसे पलटा अल्कारेज ने मैच, इतिहास रच डाला
8 जून (रविवार) को फिलिप चैटरियर कोर्ट पर खेले गए इस मैच में अल्कारेज ने 4-6, 6-7 (4), 6-4, 7-6 (3), 7-6 (2) से जीत दर्ज की। शुरू के दो सेट हारने के बाद भी अल्कारेज ने दमदार वापसी की और सिनर के खिताबी सपने को तोड़ दिया।
अल्कारेज के करियर में अब 5 ग्रैंड स्लैम टाइटल
-
फ्रेंच ओपन: 2024, 2025
-
विंबलडन: 2023, 2024
-
यूएस ओपन: 2022
सिर्फ 22 साल की उम्र में अल्कारेज पांच ग्रैंड स्लैम जीतकर फेडरर-नडाल-जोकोविच के रास्ते पर तेज़ी से बढ़ रहे हैं।
फ्रेंच ओपन 2025 का पूरा स्कोर: हर सेट में दिखी टक्कर की तीव्रता
इस ऐतिहासिक फाइनल मुकाबले में पहले दो सेट वर्ल्ड नंबर-1 जैनिक सिनर ने अपने नाम किए। पहला सेट उन्होंने 6-4 से जीता, जबकि दूसरा सेट टाई-ब्रेकर में 7-6 (7-4) से अपने नाम किया। इसके बाद अल्कारेज ने तीसरे सेट में शानदार वापसी की और 6-4 से सेट जीतकर मुकाबले को जीवित रखा। चौथे सेट में भी दोनों खिलाड़ियों के बीच जोरदार भिड़ंत हुई, जो टाई-ब्रेकर में गया और अल्कारेज ने इसे 7-6 (7-3) से जीता। पांचवां और निर्णायक सेट भी बेहद रोमांचक रहा, जहां स्कोर 6-6 से बराबरी पर पहुंच गया। यहां सुपर टाई-ब्रेकर खेला गया, जिसमें अल्कारेज ने 10-2 से बाजी मारी और खिताब अपने नाम किया।
सिनर का पहला फाइनल, लेकिन अधूरा सपना
-
पहली बार फ्रेंच ओपन फाइनल में पहुंचे जैनिक सिनर ने जोरदार टक्कर दी, लेकिन अनुभव की कमी साफ दिखी।
-
सेमीफाइनल में उन्होंने नोवाक जोकोविच को सीधे सेटों में हराकर सभी को चौंका दिया था (6-4, 7-5, 7-6)
सेमीफाइनल में मिला था वॉकओवर
अल्कारेज ने सेमीफाइनल में लोरेंजो मुसेट्टी को हराया था, लेकिन मुकाबला मुसेट्टी की चोट के कारण अधूरा रह गया। तब अल्कारेज 4-6, 7-6 (3), 6-0, 2-0 से आगे चल रहे थे।
इतिहास में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले खिलाड़ी
ग्रैंड स्लैम सिंगल्स खिताब की बात करें तो पुरुषों में सर्बिया के नोवाक जोकोविच और महिलाओं में ऑस्ट्रेलिया की मार्गरेट कोर्ट ने संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा यानी 24-24 टाइटल जीते हैं। जोकोविच के नाम ऑस्ट्रेलियन ओपन के 10, फ्रेंच ओपन के 3, विम्बलडन के 7 और यूएस ओपन के 4 खिताब हैं। वहीं, मार्गरेट कोर्ट के नाम ऑस्ट्रेलियन ओपन के 11, फ्रेंच ओपन के 5, विम्बलडन के 3 और यूएस ओपन के 5 टाइटल दर्ज हैं।
इसके बाद तीसरे नंबर पर अमेरिका की सेरेना विलियम्स हैं, जिन्होंने कुल 23 ग्रैंड स्लैम सिंगल्स खिताब जीते हैं। चौथे नंबर पर स्पेन के राफेल नडाल हैं जिनके पास 22 मेजर खिताब हैं, जिनमें से 14 अकेले फ्रेंच ओपन के हैं। फिर आते हैं जर्मनी की स्टेफी ग्राफ (22 खिताब) और स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर (20 खिताब)।
MA