इंटरनेट फिर हुआ बंद, हालात हुए तनावपूर्ण!
महक अरोड़ा
इंफाल. मणिपुर की राजधानी इंफाल समेत पांच जिलों में इंटरनेट बंद होने से आम लोगों की ज़िंदगी थम सी गई है। 7 जून को एक स्थानीय संगठन के नेता की गिरफ्तारी के बाद सरकार ने इंटरनेट सेवाएं बंद कर दीं, जिसके बाद अरम्बाई टेंगोल की तरफ से 10 दिन की इंटरनेट बंदी का ऐलान किया गया। इसके चलते सरकारी दफ्तर, निजी संस्थान और व्यापारिक कामकाज पूरी तरह से प्रभावित हो गए हैं।
बाढ़ से पहले ही जूझ रहे मणिपुर के लोग अब बिजली के लिए भी परेशान हैं। अधिकांश घरों में प्रीपेड बिजली कनेक्शन हैं, जो रिचार्ज खत्म होते ही बंद हो जाते हैं। इंटरनेट न होने से ऑनलाइन रिचार्ज संभव नहीं है। ऐसे में इंफाल के केशमपट इलाके में मणिपुर स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (MSPDCL) के इकलौते रिचार्ज काउंटर पर भारी भीड़ उमड़ रही है।
"दो घंटे लाइन में लगने के बाद बिजली मिली" — स्थानीय नागरिक
रिचार्ज काउंटर पर पहुंचे एक उपभोक्ता ने बताया, “लाइन में दो घंटे लग गए, तब जाकर बिजली रिचार्ज हो पाया। हर दिन ये झेलना पड़ रहा है।” छात्रों और वर्क फ्रॉम होम करने वालों के लिए यह स्थिति और भी मुश्किल बनी हुई है।
न एटीएम काम कर रहे, न बैंक दे पा रहे ज़रूरत भर की नकदी
बाजार में कैश की भी भारी कमी है। कई एटीएम बंद पड़े हैं, और जो चल रहे हैं, वहां केवल 500 के नोट ही मिल रहे हैं। बैंक भी ज़रूरत भर की नकदी नहीं दे पा रहे। दुकानदारों और व्यापारियों के पास लेन-देन के लिए पैसा नहीं है, जिससे रोज़मर्रा की खरीदारी तक मुश्किल हो गई है।
2023 में 142 दिन बंद रहा था इंटरनेट, अब 2025 का पहला बड़ा प्रतिबंध
2023 में मणिपुर में 142 दिनों तक इंटरनेट बंद रहा था, जबकि 2024 में भी रुक-रुक कर पाबंदियां लगती रहीं। 2025 में 7 जून को लगाया गया इंटरनेट प्रतिबंध इस साल का पहला बड़ा बंद है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →