पंजाब के नवांशहर में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, जंगल से आरपीजी, IED और ग्रेनेड बरामद
महक अरोड़ा
पंजाब के शहीद भगत सिंह नगर (नवांशहर) जिले में एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम करते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है। अमृतसर स्थित स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) और केंद्रीय एजेंसियों की संयुक्त कार्रवाई में नवांशहर के तिब्बा नंगल-कुलार रोड के पास जंगलों से 2 आरपीजी, 2 आईईडी, 5 हैंड ग्रेनेड और एक वायरलेस कम्युनिकेशन सेट जब्त किया गया है।
जानकारी के अनुसार, खुफिया इनपुट के आधार पर सुरक्षा टीमों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया था। यह अभियान एक सुनसान और घने जंगल क्षेत्र में चलाया गया, जहां संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी। तलाशी के दौरान टीम को जमीन में छिपाकर रखी गई विस्फोटक सामग्री मिली, जिसे कब्जे में लेकर फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।
डीजीपी गौरव यादव का बयान
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस कार्रवाई की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में यह संकेत मिले हैं कि पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठनों ने राज्य में अपने स्लीपर सेल को फिर से सक्रिय करने की योजना बनाई थी। बरामद सामग्री इसी साजिश का हिस्सा मानी जा रही है।
डीजीपी के अनुसार, आतंकियों ने इस विस्फोटक को भविष्य में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से छिपाकर रखा था। मामले में अमृतसर एसएसओसी ने एफआईआर दर्ज कर ली है और संदिग्धों की तलाश तेज कर दी गई है। जल्द ही इस सिलसिले में गिरफ्तारियां होने की संभावना जताई गई है।
फिलहाल पूरे इलाके को सुरक्षा एजेंसियों द्वारा घेर लिया गया है और लगातार तलाशी अभियान जारी है। एजेंसियां यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि बरामद हथियार और उपकरण किन लोगों द्वारा यहां छिपाए गए थे और उनका नेटवर्क किन-किन इलाकों में फैला हुआ है।
MA
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →