शोपियां में आतंकी साजिश नाकाम! लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकी जिंदा पकड़े, भारी हथियार बरामद
महक अरोड़ा
29 मई 2025 : जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से जुड़े दो हाइब्रिड आतंकियों को जिंदा गिरफ्तार किया गया है। इनकी पहचान इरफान बशीर और उजैर सलाम के रूप में हुई है। गुप्त सूचना के आधार पर सेना, सीआरपीएफ और पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर इन दोनों को बसकुचन इलाके से घेरा और बिना फायरिंग के सरेंडर करवा लिया। इनके पास से दो AK-56 राइफलें, ग्रेनेड और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए गए हैं। माना जा रहा है कि ये दोनों किसी बड़ी आतंकी कार्रवाई की तैयारी में थे।
कैसे हुआ ऑपरेशन?
सूत्रों के मुताबिक, शोपियां के बसकुचन क्षेत्र में संदिग्धों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद 44 राष्ट्रीय राइफल्स, 178वीं सीआरपीएफ बटालियन और शोपियां पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने संयुक्त घेराबंदी की। जब सुरक्षा बल बाग़ के पास पहुंचे, तो दो युवकों की संदिग्ध हरकतें देखी गईं। तेज और सुनियोजित कार्रवाई के चलते दोनों आतंकियों को बिना गोली चले दबोच लिया गया।
क्या मिला आतंकियों के पास से?
गिरफ्तारी के दौरान सुरक्षाबलों को आतंकियों से भारी मात्रा में हथियार और संदिग्ध सामग्री मिली, जिसमें शामिल हैं:
FIR दर्ज, नेटवर्क की जांच जारी
दोनों आतंकियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। सुरक्षा एजेंसियां मान रही हैं कि यह गिरफ्तारी किसी बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम करने में अहम है। पूछताछ के दौरान और नाम सामने आ सकते हैं। जांच एजेंसियां इनके नेटवर्क और पीछे खड़े मास्टरमाइंड तक पहुंचने की कोशिश कर रही हैं।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →