UPI से पेमेंट करने वालों के लिए खुशखबरी
महक अरोड़ा
21 मई 2025 : अगर आप UPI के ज़रिए पेमेंट करते हैं, तो आपके लिए बड़ी राहत की खबर है। केंद्र सरकार अब डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए ऐसी योजना पर काम कर रही है, जिसके तहत UPI से भुगतान करने वालों को सीधे डिस्काउंट दिया जा सकता है। इस योजना का मकसद क्रेडिट कार्ड की तुलना में UPI को अधिक सस्ता और फायदेमंद बनाना है।
UPI बनाम क्रेडिट कार्ड: ग्राहकों को मिलेगा सीधा लाभ
अभी तक क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर दुकानदारों को 2-3% तक मर्चेंट डिस्काउंट रेट (MDR) देना पड़ता है। कई बार यह बोझ ग्राहक पर डाल दिया जाता है। वहीं, UPI पर फिलहाल कोई चार्ज नहीं है। ऐसे में सरकार चाहती है कि जो ग्राहक UPI का इस्तेमाल करें, उन्हें सामान की कीमत पर सीधी छूट मिले, ताकि यह भुगतान माध्यम और ज्यादा आकर्षक बन सके।
जून 2025 में होगा अंतिम फैसला
उपभोक्ता मंत्रालय इस योजना को अंतिम रूप देने से पहले जून 2025 में बड़े स्तर पर बैठक करेगा। इसमें ई-कॉमर्स कंपनियां, बैंक, NPCI, पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर और उपभोक्ता संगठन शामिल होंगे। इसी मीटिंग में तय होगा कि UPI से पेमेंट करने पर कितनी और किस रूप में छूट दी जाएगी।
हालांकि, पेमेंट्स काउंसिल ऑफ इंडिया UPI और रूपे डेबिट कार्ड पर MDR लगाने की मांग पहले ही कर चुकी है, लेकिन सरकार इस पर विचार नहीं कर रही। फिलहाल उसका पूरा फोकस डिजिटल पेमेंट को आसान और लाभकारी बनाने पर है।
UPI ट्रांजैक्शन अब होंगे और तेज
NPCI ने 16 जून 2025 से नया नियम लागू करने का ऐलान किया है, जिसके तहत अब UPI पेमेंट सिर्फ 15 सेकंड में प्रोसेस हो जाएगा। पहले यह समय लगभग 30 सेकंड था। इससे ट्रांजैक्शन अनुभव और बेहतर होगा।
रिकॉर्ड तोड़ रहा है डिजिटल इंडिया
वित्त वर्ष 2024-25 में UPI ट्रांजैक्शन ने नया कीर्तिमान बनाया है। पूरे साल में 185.85 अरब ट्रांजैक्शन दर्ज किए गए, जिनकी कुल वैल्यू 260.56 लाख करोड़ रुपये रही। यह बीते साल के मुकाबले 42% ज्यादा ट्रांजैक्शन और 30% ज्यादा वैल्यू है, जो साफ बताता है कि देश में डिजिटल पेमेंट अब नया सामान्य बन चुका है।
MA
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →