लुधियाना में ज़हरीली शराब से एक की मौत, दो ICU में - जांच में खुलासा का इंतज़ार
महक अरोड़ा
22 मई 2025, लुधियाना : शहर के नूरवाला रोड स्थित सन्यास नगर में बुधवार देर रात जहरीली शराब पीने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। मृतक की पहचान 40 वर्षीय रिंकू के रूप में हुई है। वह अपने दो साथियों के साथ इलाके के सरकारी स्कूल के पास बने एक खाली प्लॉट पर शराब पी रहा था। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
परिजनों के अनुसार, शराब पीने के कुछ ही देर बाद तीनों की हालत बिगड़ने लगी। उन्हें झटके आने लगे और मुंह से झाग निकलने लगा। राहगीरों ने जब यह दृश्य देखा तो तुरंत एंबुलेंस बुलाकर तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया। सिविल अस्पताल में डॉक्टरों ने रिंकू को मृत घोषित कर दिया, जबकि बाकी दो लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
मृतक की पत्नी का पहले ही हो चुका है निधन, परिवार में मचा कोहराम
रिंकू की भाभी पारो ने बताया कि उसकी पत्नी का कुछ साल पहले निधन हो चुका है। वह अकेला ही अपने तीन बच्चों — एक बेटा और दो बेटियों — की देखभाल कर रहा था। रिंकू की मौत से परिवार टूट गया है। बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस कमिश्नर बोले: प्रारंभिक जांच में जहरीली शराब की आशंका, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला जहरीली शराब से जुड़ा हुआ लग रहा है। उन्होंने कहा, “नकली शराब में इस्तेमाल होने वाले मेथनॉल से झाग नहीं बनता, ऐसे में यह अनुमान लगाया जा सकता है कि कोई और जहरीला रसायन इसमें मिला हो सकता है।"
फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि अवैध शराब के स्रोत का जल्द से जल्द पता लगाया जाए।
इस घटना ने एक बार फिर लुधियाना समेत पंजाब में अवैध और मिलावटी शराब के कारोबार पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बीते कुछ सालों में जहरीली शराब से राज्य में कई मौतें हो चुकी हैं, लेकिन इस पर पुख्ता नियंत्रण नहीं हो सका है।
विशेषज्ञों का मानना है कि इन घटनाओं के पीछे घातक रसायनों जैसे मेथनॉल की मिलावट होती है, जो शरीर के अंगों को तेजी से नुकसान पहुंचाता है और मौत का कारण बन सकता है।
MA
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →