हवा में फंसी INDIGO फ्लाइट, पाकिस्तान ने एयरस्पेस देने से किया इनकार! श्रीनगर में करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग
बुधवार, 21 मई को दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E2142 में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब विमान हवा में तेज़ टर्बुलेंस और ओलावृष्टि का शिकार हो गया। 220 से ज़्यादा यात्री, जिनमें TMC के सांसद भी शामिल थे, की जान जोखिम में पड़ गई। हालात बिगड़ते देख पायलट ने पाकिस्तान से एयरस्पेस इस्तेमाल करने की इजाज़त मांगी, लेकिन लाहौर ATC ने मना कर दिया, जिससे विमान को खराब मौसम में ही आगे बढ़ना पड़ा और अंततः श्रीनगर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।
पाकिस्तान ने नहीं दी राहत, पायलट ने मांगी थी उड़ान की इजाजत
जानकारी के मुताबिक, जब विमान अमृतसर के आसमान में उड़ान भर रहा था, तभी मौसम अचानक खराब हुआ। हालात को भांपते हुए पायलट ने तुरंत लाहौर एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क कर कुछ समय के लिए पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से गुजरने की इजाजत मांगी ताकि यात्रियों की जान को बचाया जा सके। हालांकि, पाकिस्तान की ओर से सीधा इनकार कर दिया गया, जिससे विमान को उसी मार्ग से गुजरना पड़ा, जहां तेज़ हवा, ओले और खराब विज़िबिलिटी की स्थिति बनी हुई थी।
DGCA ने शुरू की जांच, इंडिगो का बयान भी आया सामने
फ्लाइट को श्रीनगर एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारने के बाद DGCA (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इंडिगो की ओर से बयान जारी कर कहा गया “हमारे पायलट और चालक दल ने तय प्रोटोकॉल के तहत स्थिति को संभाला और फ्लाइट को श्रीनगर में सुरक्षित उतारा गया। यात्रियों की पूरी देखभाल की गई।” एयरलाइन के मुताबिक, विमान को माइनर टेक्निकल डैमेज भी हुआ है, लेकिन सभी यात्री सुरक्षित हैं।
फ्लाइट में TMC सांसदों का प्रतिनिधिमंडल भी मौजूद था
फ्लाइट में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के पांच सांसद भी मौजूद थे, जो किसी विशेष कार्यक्रम में शामिल होने के लिए श्रीनगर जा रहे थे। इन नेताओं के नाम हैं:
-
डेरेक ओ ब्रायन
-
नदीमुल हक
-
सागरिका घोष
-
मानस भुनिया
-
ममता ठाकुर
भारत-पाक के बीच एयरस्पेस को लेकर तनाव बरकरार
पाकिस्तान द्वारा एयरस्पेस न देने का यह कोई पहला मामला नहीं है। पिछले कुछ वर्षों से दोनों देशों के बीच कूटनीतिक तनाव के चलते एक-दूसरे की एयरलाइनों के लिए एयरस्पेस सीमित या पूरी तरह बंद कर दिया गया है। हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद ये स्थिति और भी तनावपूर्ण हो गई है, जिसका असर अब यात्रियों की सुरक्षा पर भी साफ़ दिखाई दे रहा है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →