पंजाब : सड़क हादसे में ASI की मौत—क्या था सड़क हादसे का असली कारण?
महक अरोड़ा
17 जून 2025 : पंजाब पुलिस को सोमवार देर रात एक बड़ा झटका लगा जब श्री मुक्तसर साहिब CIA स्टाफ में तैनात असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) जालंधर सिंह की बठिंडा जिले के रामपुरा मंडी के पास एक भयानक सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे में इंस्पेक्टर राजवीर सिंह समेत तीन अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पटियाला से लौटते वक्त हादसा, टायर फटे, गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त
हादसा उस वक्त हुआ जब पुलिस टीम अपनी ड्यूटी पूरी करके पटियाला से लौट रही थी। रामपुरा मंडी के पास उनकी सरकारी गाड़ी एक ट्रेलर के पीछे से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी के टायर फट गए और वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
ASI जालंधर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। इंस्पेक्टर राजवीर सिंह को गंभीर हालत में बठिंडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीन अन्य पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई हैं और उनका इलाज चल रहा है।
जांच जारी, पुलिस विभाग ने जताया दुख
श्री मुक्तसर साहिब पुलिस ने ASI जालंधर सिंह के निधन की पुष्टि करते हुए उन्हें एक कर्मठ, निष्ठावान अधिकारी बताया है। हादसे की जांच जारी है कि आखिर किस वजह से यह टक्कर हुई — ट्रेलर खड़ा था या अचानक ब्रेकिंग हुई।
MA
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →