मतदान केंद्र या कोई सेलिब्रिटी इवेंट? जानिए क्यों चर्चा में हैं लुधियाना के 'मॉडल बूथ
महक अरोड़ा
18 जून 2025 : लुधियाना पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। 19 जून को कुल 194 मतदान केंद्रों पर वोटिंग होगी। जिला प्रशासन ने मतदाताओं को बेहतर अनुभव देने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं, जिसमें 10 बूथों को ‘मॉडल मतदान केंद्र’ के रूप में विकसित किया गया है। इन बूथों पर मतदाताओं का स्वागत खास अंदाज़ में किया जाएगा — रेड कारपेट बिछेगा, और हर मतदाता को मिलेगा सहयोगी वालंटियर जो उन्हें बूथ तक पहुंचाने में मदद करेगा।
इन मॉडल बूथों पर हेल्प डेस्क, सजावट, ठंडे पानी की सुविधा, और वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों व गर्भवती महिलाओं के लिए बैठने की विशेष व्यवस्था की गई है, ताकि किसी को लंबी कतारों में न खड़ा होना पड़े।
तीन थीम आधारित बूथ भी होंगे खास आकर्षण
महिला शक्ति केंद्र – लोधी क्लब में पूरी जिम्मेदारी महिलाओं के हाथ में
लुधियाना के लोधी क्लब में प्रशासन ने एक ऑल-वूमन पोलिंग स्टेशन बनाया है। यहां मतदान प्रक्रिया पूरी तरह महिला स्टाफ के नेतृत्व में होगी — सुरक्षा से लेकर मतदान प्रक्रिया तक, हर जगह महिला कर्मचारी ही तैनात होंगी। इसका मकसद महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है।
ग्रीन पोलिंग स्टेशन – पौधारोपण कर देंगे वोट की बधाई
पीएयू स्थित गवर्नमेंट स्कूल में बना ग्रीन थीम वाला मतदान केंद्र पर्यावरण को समर्पित होगा। यहां वोट डालने आने वाले मतदाताओं को पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा और मौके पर ही पौधारोपण करवाया जाएगा।
दिव्यांगजनों का मतदान केंद्र – दिव्यांग कर्मियों के भरोसे
भारतीय विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक ऐसा मतदान केंद्र स्थापित किया गया है जिसे विशेष रूप से दिव्यांगजनों के लिए डिजाइन किया गया है। यहां का पूरा संचालन दिव्यांग कर्मचारियों द्वारा किया जाएगा, जो इसे समावेशिता की एक मिसाल बनाएगा।
हर बूथ पर व्हीलचेयर सुविधा
डीसी ने जानकारी दी कि जिले के सभी मतदान केंद्रों पर व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई है। इससे बुजुर्ग, मरीज व दिव्यांगजन आसानी से बूथ तक पहुंच सकेंगे और अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।
MA
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →