पंजाब में 3 दिन बसों की रहेगी हड़ताल, दे दी गई चेतावनी
महक अरोड़ा
18 जून 2025 : अगर आप जुलाई में कहीं बाहर जाने की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। पंजाब रोडवेज, पनबस और पीआरटीसी की बसें 9, 10 और 11 जुलाई को पूरे राज्य में सड़कों से नदारद रहेंगी। इन तीन दिनों के लिए यूनियनों ने चक्का जाम का ऐलान कर दिया है।
सरकार से टकराव तेज, यूनियन ने दी सीधी चेतावनी
यूनियन नेताओं – कमल कुमार, बलविंदर सिंह राठ, रेशम सिंह गिल और शमशेर सिंह ढिल्लों – ने बताया कि सरकार के साथ कई दौर की बैठकें हो चुकी हैं, लेकिन कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों की मांगों पर कोई ठोस फैसला नहीं हुआ।
इसी को लेकर यूनियन ने 30 जून को राज्य परिवहन निदेशक कार्यालय के बाहर धरना देने का ऐलान किया है। अगर फिर भी मांगें नहीं मानी गईं, तो मुख्यमंत्री आवास के बाहर स्थायी धरना और तीन दिन तक बसों का चक्का जाम तय है।
आम जनता पर सीधा असर
अगर बसें तीन दिन तक बंद रहीं तो इसका सीधा असर आम यात्रियों पर पड़ेगा।
इसलिए अगर आपकी यात्रा उन्हीं तारीखों के आसपास है, तो अभी से वैकल्पिक साधनों की योजना बना लें।
किन मांगों को लेकर है विवाद?
यूनियन ने जिन मुख्य मांगों को लेकर आंदोलन छेड़ा है, उनमें शामिल हैं:
क्या बोले अधिकारी?
सरकारी स्तर पर अब तक इस मुद्दे पर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, विभाग जल्द ही यूनियन से फिर बातचीत कर सकता है। लेकिन अगर 30 जून तक कोई हल नहीं निकला, तो जुलाई की शुरुआत में बस सेवा ठप होना लगभग तय है।
MA
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →