पंजाबियों, क्या आप भी पी रहे हैं RO का पानी? हो जाइए सावधान, वरना पड़ सकता है पछताना!
महक अरोड़ा
19 जून 2025 : रूपनगर शहर में आर.ओ. वाटर के नाम पर अवैध रूप से पानी सप्लाई करने का मामला सामने आया है। यहां कुछ गाड़ियां और जीपें रोज़ाना शहर में 10 लीटर और 20 लीटर के गैलन में पानी बेच रही हैं। हैरानी की बात यह है कि इन गैलनों पर ना तो कंपनी का नाम, मैन्युफैक्चरिंग डेट, न ही कोई अन्य जानकारी दी जा रही है। इसके अलावा, कुछ गाड़ियों पर हज़ार लीटर की बड़ी टंकी भी लगी होती है, जिससे पानी पाइप के जरिए सीधे लोगों के गैलन और बाल्टियों में भर दिया जाता है। लोग इस पानी को आर.ओ. वाटर समझकर खरीद रहे हैं, लेकिन इसे बिना किसी प्रमाण के बेचा जा रहा है।
नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं
FSSAI (भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण) के नियमों के तहत, पेयजल कंटेनरों पर निर्माता का नाम, बैच नंबर, मैन्युफैक्चरिंग डेट और बेस्ट बिफोर डेट जैसी जानकारी देना अनिवार्य है। इसके साथ ही, पानी का pH लेवल 6.5 से 8.5 के बीच होना चाहिए और यह बैक्टीरिया से मुक्त होना चाहिए। इसके अलावा, फूड सेफ्टी विभाग को समय-समय पर पानी की जांच करनी चाहिए, लेकिन यहां ये सभी नियमों की अवहेलना हो रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इन गाड़ियों पर न तो किसी तरह का लेबल होता है और न ही यह सुनिश्चित किया जाता है कि पानी सुरक्षित है या नहीं।
अधिकारी बोले – सूचना देने पर कार्रवाई करेंगे
इस मुद्दे पर फूड सेफ्टी ऑफिसर सिमरनजीत सिंह से संपर्क किया गया, जिन्होंने बताया कि अगर ऐसी कोई गाड़ी पानी सप्लाई करती दिखे, तो लोग उनकी जानकारी दे सकते हैं। वह इस पर जांच करेंगे और जरूरत पड़ी तो कार्रवाई भी की जाएगी। वहीं जब जिला सहायक कमिश्नर (फूड) मनजिंदर सिंह ढिल्लों से इस बारे में संपर्क किया गया, तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।
आम लोगों के लिए खतरे की घंटी
इस तरह की गैर-मानक पानी की सप्लाई से सेहत संबंधी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं, जैसे पेट की बीमारियां, फूड पॉइज़निंग, और अन्य संक्रमण। विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह के पानी को साफ और सुरक्षित मानना खतरनाक हो सकता है। यही नहीं, नियमों का पालन नहीं करने से बीमारियां फैलने का जोखिम बढ़ जाता है।
अपील: ध्यान रखें पानी खरीदने से पहले
वहीं, लोग यह सुनिश्चित करें कि पानी का लेबल सही हो, कंटेनर सील पैक हो और पानी का रंग, गंध या स्वाद सामान्य हो। यदि संभव हो तो वही ब्रांड खरीदें जो FSSAI अप्रूव हो। यह आम लोगों की सेहत के लिए बेहद ज़रूरी है, क्योंकि किसी भी प्रकार का नकली या असुरक्षित पानी गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकता है।
MA
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →