ईरान-इस्राइल तनाव के बीच भारत का बड़ा कदम : ऑपरेशन सिंधु के तहत छात्रों का पहला जत्था पहुंचा भारत
महक अरोड़ा
19 जून 2025 : ईरान और इस्राइल के बीच बढ़ते युद्ध जैसे हालातों के बीच भारत ने अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए ‘ऑपरेशन सिंधु’ की शुरुआत की है। गुरुवार सुबह इस अभियान के तहत 110 भारतीय छात्रों का पहला जत्था सुरक्षित स्वदेश लौट आया। ये सभी छात्र उत्तरी ईरान से आर्मेनिया होते हुए भारत पहुंचे।
वतन लौटे तो भावुक हुए छात्र, एयरपोर्ट पर आंखें नम कर गया मिलन
जब छात्रों का पहला दल दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरा तो माहौल बेहद भावुक हो गया। कई माता-पिता हवाई अड्डे पर अपने बच्चों को गले लगाने के लिए बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे।
21 वर्षीय माज हैदर जो ईरान में MBBS की पढ़ाई कर रहे थे, उनके पिता हैदर अली ने कहा— “जब बेटे की आवाज फोन पर सुनी थी कि वो सुरक्षित है, आंखों में आंसू आ गए थे। भारत सरकार का शुक्रिया, जिन्होंने बच्चों को वक्त पर वापस लाने के लिए तेजी से काम किया।”
सरकार ने दिखाई तत्परता, विदेश मंत्रालय की प्राथमिकता बनी नागरिक सुरक्षा
विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट कहा है कि विदेशों में रह रहे भारतीयों की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। ईरान में इस समय 4,000 से अधिक भारतीय नागरिक रह रहे हैं, जिनमें लगभग 50% छात्र हैं। सभी बचे हुए नागरिकों को भी जल्द से जल्द सुरक्षित बाहर निकालने की प्रक्रिया जारी है।
प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री का आभार
जम्मू-कश्मीर छात्र संघ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर का आभार जताते हुए कहा कि “यह निर्णय सिर्फ एक अभियान नहीं, बल्कि एक भावनात्मक राहत है। हमें पूरा भरोसा है कि बाकी सभी छात्र भी जल्द भारत लौटेंगे।”
MA
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →