खतरनाक ‘गुलैल/कच्छा बनियान गैंग’ का पंचकूला पुलिस ने किया भंडाफोड़ — टैटू से हुई पहचान, दो गिरफ्तार
रमेश गोयत
पंचकूला, 2 जुलाई: देशभर में हत्या, लूट और डकैती की वारदातों को अंजाम देने वाली कुख्यात ‘गुलैल गैंग’ उर्फ ‘कच्छा बनियान गैंग’ का पंचकूला क्राइम ब्रांच ने भंडाफोड़ करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। मध्यप्रदेश के जंगलों से ताल्लुक रखने वाले इस गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है जबकि तीन अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। यह गैंग ‘बाला गैंग’ के नाम से भी जाना जाता है।
सीसीटीवी में टैटू से हुई पहचान, दबोचा गया आरोपी
गैंग की पहचान एक आरोपी के हाथ पर बने खास टैटू से की गई। सेक्टर-2 और बिटना रोड सहित पंचकूला की कई कॉलोनियों में वारदात की कोशिश के दौरान सीसीटीवी में यह टैटू कैद हुआ था। जागरूक नागरिकों की सतर्कता के चलते एक आरोपी मौके पर ही पकड़ लिया गया।
जंगलों में छिपते, मोबाइल नहीं रखते और गुलैल से करते थे हमला
डीसीपी क्राइम अमित दहिया ने प्रेस वार्ता में बताया कि यह गिरोह अत्यंत शातिर और खतरनाक है। ये लोग मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करते थे, जंगलों में छिपकर रहते और केवल सुनसान व बंद घरों को ही निशाना बनाते थे। वारदात से पहले शराब का सेवन कर मानसिक रूप से हिंसक बन जाते थे।
गिरफ्तार आरोपियों ने कबूल किया कि वे घरों में घुसकर परिवारों को एक कमरे में बंद कर देते और विरोध करने पर गुलैल, लोहे की रॉड व अन्य हथियारों से हमला कर देते थे। इन अपराधियों के खिलाफ देशभर में करीब 30 संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, लूट, डकैती और चोरी शामिल हैं।
फरीदाबाद में की थी 40 लाख की डकैती
करीब एक माह पूर्व गिरोह ने फरीदाबाद में एक घर से 40 लाख रुपये की डकैती को अंजाम दिया था। पंचकूला में भी इन्होंने टिपरा रोड, सेक्टर-2 और अन्य चार स्थानों पर वारदात करने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय सतर्कता और पुलिस की सक्रियता के चलते नाकाम रहे।
डीसीपी क्राइम ने जारी किया अपना नंबर – मांगी जनता से मदद
डीसीपी क्राइम अमित दहिया ने जनता से अपील की है कि किसी भी आपराधिक गतिविधि की जानकारी बिना झिझक उनके व्यक्तिगत नंबर 81466-30006 पर साझा करें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जानकारी देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।
अन्य राज्यों की पुलिस को समन्वय का आग्रह
डीसीपी ने हरियाणा समेत अन्य राज्यों की पुलिस से आग्रह किया है कि वे इन आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर उनके खिलाफ लंबित मामलों में कार्रवाई सुनिश्चित करें। साथ ही लूट व डकैती में बरामद की गई रकम भी रिकवर करवाई जाए।
क्राइम ब्रांच की टीम रही सराहनीय
गिरोह को पकड़ने में सेक्टर-26 क्राइम ब्रांच की टीम, इंस्पेक्टर दलीप सिंह व उनकी यूनिट की भूमिका सराहनीय रही। मध्यप्रदेश में सटीक सूचना और जाल बिछाकर आरोपियों को पकड़ना टीम की सूझबूझ और मेहनत का नतीजा है।
पुलिस अब इस गिरोह के अन्य फरार सदस्यों की तलाश में जुटी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →