पानीपत के सहायक योजना अधिकारी ईश्वर शर्मा 1.75 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
ACB करनाल की बड़ी कार्रवाई, पीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज
रमेश गोयत
चंडीगढ़। हरियाणा में भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए आज भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) करनाल ने पानीपत के अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में तैनात सहायक योजना अधिकारी ईश्वर शर्मा को 1,75,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
ACB करनाल ने आरोपी के खिलाफ FIR नंबर 19, दिनांक 1.7.2025 को धारा 7, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, करनाल में मामला दर्ज किया है।
ठेकेदार से की थी 1.90 लाख रुपये की रिश्वत की मांग
शिकायतकर्ता ने ACB करनाल को दी शिकायत में बताया कि उसकी एक रजिस्टर्ड फर्म है, जिसे वर्ष 2025 में गांव बांध, जिला पानीपत में सिंचाई के लिए मेन खाल बनाने के दो ठेके कुल ₹18.90 लाख में सुक्ष्म सिंचाई कमांड क्षेत्र विकास प्राधिकरण विभाग, पानीपत द्वारा अलॉट किए गए थे।
इनमें से एक कार्य के लिए ₹8.57 लाख की पहली किस्त मिल चुकी थी। शेष बकाया ₹9,68,530 की पेमेंट के लिए फाइल अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय, पानीपत भेजी गई थी। वहां तैनात सहायक योजना अधिकारी ईश्वर शर्मा ने इस भुगतान की एवज में ₹1,90,000 की रिश्वत मांगी।
शिकायतकर्ता के अनुसार, वह पहले ही ₹15,000 दे चुका था और बाकी ₹1,75,000 की मांग अब की जा रही थी, जिस पर ACB ने योजनाबद्ध तरीके से ट्रैप बिछाया और आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
ACB प्रमुख की अपील – "रिश्वतखोरी की सूचना दें"
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हरियाणा के प्रमुख अधिकारी ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि
“यदि कोई सरकारी अधिकारी या कर्मचारी किसी सरकारी कार्य के बदले रिश्वत मांगता है, तो नागरिक तुरंत इसकी सूचना ACB हरियाणा को दें।”
इसके लिए टोल फ्री नंबर 1800-180-2022 और हेल्पलाइन नंबर 1064 पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →