हरियाणा में लू का प्रकोप: 9 जिलों में यलो अलर्ट, सिरसा सबसे गर्म
चंडीगढ़, 25 अप्रैल।हरियाणा में अप्रैल के अंतिम सप्ताह में गर्मी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। प्रदेश के कई जिलों में दिन चढ़ते ही सूरज आग बरसाने लगता है। मौसम विभाग ने हीटवेव को लेकर राज्य के 9 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। इनमें सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, नूंह और पलवल शामिल हैं।
सिरसा सबसे गर्म जिला रहा, जहां का अधिकतम तापमान 43.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
29 अप्रैल तक गर्मी से राहत नहीं
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, 29 अप्रैल तक गर्म और शुष्क हवाओं का दौर जारी रहेगा। इस दौरान लू और गर्म हवाएं लोगों को बेहाल करेंगी। चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के मौसम विभाग प्रमुख डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि उत्तर-पश्चिमी और पश्चिमी हवाओं के चलते तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
25-26 अप्रैल सबसे गर्म दिन हो सकते हैं
डॉ. खीचड़ ने बताया कि 25 और 26 अप्रैल को तापमान में और तेजी आ सकती है। वहीं 27 अप्रैल से हवाओं के रुख में बदलाव के कारण 28 और 29 अप्रैल को कुछ हिस्सों में आंशिक बादल छा सकते हैं। हालांकि इससे गर्मी में कोई खास राहत नहीं मिलेगी। इन दिनों में धूल भरी गर्म हवाएं भी चलने की संभावना है।
स्वास्थ्य पर असर, सतर्क रहने की सलाह
मौसम विभाग ने लोगों को लू से बचने के लिए एहतियात बरतने की सलाह दी है। खासकर बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को दोपहर के समय बाहर निकलने से बचना चाहिए। गर्मी के इस दौर में पर्याप्त पानी पीने, ढीले और हल्के रंग के कपड़े पहनने और धूप से बचाव करने की अपील की गई है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →