हरियाणा सरकार ने महंगाई भत्ता और राहत में की 2% की बढ़ोतरी, जनवरी 2025 से लागू
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 23 अप्रैल 2025 – हरियाणा सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेंशनधारकों को बड़ी राहत देते हुए महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) में 2% की बढ़ोतरी का ऐलान किया है। यह बढ़ोतरी 1 जनवरी 2025 से प्रभावी होगी और इसका लाभ 7वें वेतन आयोग के अनुसार वेतन और पेंशन प्राप्त कर रहे कर्मचारी एवं पेंशनधारकों को मिलेगा।
वित्त विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, अब महंगाई भत्ता और राहत 53% से बढ़ाकर 55% कर दिया गया है। अप्रैल 2025 के वेतन और पेंशन के साथ बढ़ा हुआ DA/DR दिया जाएगा, जबकि जनवरी से मार्च 2025 तक के एरियर का भुगतान मई 2025 में किया जाएगा।
आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि 50 पैसे या उससे अधिक की राशि को अगले पूरे रुपये में गोल किया जाएगा, जबकि 50 पैसे से कम की राशि को नज़रअंदाज़ किया जाएगा।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →