1.4 करोड़ की ऑनलाइन ठगी: चंडीगढ़ निवासी से फर्जी शेयर ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के ज़रिए बड़ा साइबर फ्रॉड
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 3 मई 2025 — शहर में साइबर ठगी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें अनुपम लाल, निवासी मकान नंबर 1041, सेक्टर 24-बी, चंडीगढ़ को ₹1.4 करोड़ की भारी चपत लगी है। पीड़ित को शेयर बाजार में निवेश के नाम पर एक फर्जी वेबसाइट और व्हाट्सएप ग्रुप के ज़रिए झांसा देकर ठगा गया।
इस मामले में साइबर क्राइम थाना चंडीगढ़ में भारतीय न्याय संहिता की धारा 111(2)(B), 319(2), 318(4), 336(3), 338, 340(2), और 61(2) के तहत केस दर्ज किया गया है।
अनुपम लाल ने अपनी शिकायत में बताया कि उन्हें जेएम फाइनेंशियल कंपनी के प्रतिनिधि बनकर साइबर ठगों ने संपर्क किया। ठगों ने खुद को अधिकृत निवेश सलाहकार बताते हुए उन्हें एक आकर्षक निवेश योजना में शामिल होने का निमंत्रण दिया।
शुरुआत में व्हाट्सएप ग्रुप और फर्जी वेबसाइट के ज़रिए निवेश पर भारी लाभ दिखाया गया, जिससे भरोसा कायम हुआ। शुरुआती लाभ के झांसे में आकर अनुपम लाल ने कई बार बड़ी राशि निवेश की, जिसकी कुल रकम लगभग ₹1.4 करोड़ तक पहुंच गई।
धीरे-धीरे संपर्क टूटने लगा और वेबसाइट लॉगिन करना बंद हो गया। तब उन्हें ठगी का अंदेशा हुआ और उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
केस की गंभीरता और जांच:
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक यह एक संगठित साइबर गिरोह का काम है, जो देश भर में हाई-प्रोफाइल निवेशकों को निशाना बना रहा है। ठगों ने जेएम फाइनेंशियल जैसी प्रतिष्ठित कंपनी के नाम का दुरुपयोग किया है, जिससे मामले की गंभीरता और बढ़ जाती है।
पीड़ित ने पुलिस को फर्जी वेबसाइट का लिंक, व्हाट्सएप ग्रुप के स्क्रीनशॉट, ट्रांजेक्शन डिटेल्स, कॉल रिकॉर्ड्स और बैंक खातों की जानकारी सौंपी है। तकनीकी टीम उन सभी खातों और डिजिटल निशानों को ट्रेस कर रही है जिनमें पैसे ट्रांसफर किए गए थे।
पुलिस की अपील:
साइबर क्राइम थाना प्रभारी ने नागरिकों से अपील की है कि ऑनलाइन निवेश या फाइनेंशियल प्लेटफॉर्म का चुनाव करते समय पूरी जांच-पड़ताल करें। किसी भी निवेश प्रस्ताव के साथ आए अज्ञात लिंक, ग्रुप या कॉल से सतर्क रहें।
पुलिस ने यह भी कहा कि इस मामले में अंतर-राज्यीय साइबर गैंग के तार जुड़ने की संभावना है और अन्य एजेंसियों की मदद से जांच को तेज़ किया जा रहा है।
यदि आपको इस प्रकार की कोई योजना या ग्रुप संदिग्ध लगे, तो तत्काल साइबर हेल्पलाइन 1930 या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →