यमुनानगर: खैर तस्करों के हौसले बुलंद, वन कर्मियों पर की फायरिंग, बाल-बाल बचे अधिकारी
बाबूशाही ब्यूरो
यमुनानगर, 4 मई: हरियाणा के यमुनानगर जिले में खैर तस्करों के हौसले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला कलेसर रेंज के खिजराबाद बीट से सामने आया है, जहां शनिवार देर रात खैर की अवैध कटाई की सूचना पर मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों पर तस्करों ने फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि इस वारदात में कोई वन कर्मचारी घायल नहीं हुआ।
सूत्रों के अनुसार, शनिवार रात करीब 10 बजे वन दरोगा संदीप को सूचना मिली कि कुछ तस्कर खिजराबाद के जंगल में खैर के पेड़ों की कटाई कर रहे हैं। वे तुरंत दो कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन जैसे ही उन्होंने तस्करों को ललकारा, आरोपियों ने लगभग 25 मीटर की दूरी से गोली चला दी। हालांकि गोली किसी को नहीं लगी। दूसरी बार जब तस्करों ने फिर से फायरिंग की कोशिश की, तो हथियार जाम हो गया और आरोपी घने अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
मौके से तस्करों के कटाई के उपकरण बरामद किए गए हैं। वन दरोगा संदीप के अनुसार, तस्करों की पहचान नहीं हो पाई है लेकिन घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।
प्रतापनगर थाना प्रभारी सचिन ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि दोषियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
गौरतलब है कि यमुनानगर के जंगलों में खैर के पेड़ बड़ी संख्या में पाए जाते हैं और ये लंबे समय से तस्करों के निशाने पर हैं। वन विभाग कई बार इन पर कार्रवाई करता है, लेकिन कानूनी कमजोरियों और ढीली सजा प्रणाली के चलते तस्कर जल्द ही छूट जाते हैं और दोबारा उसी धंधे में लग जाते हैं।
स्थानीय लोगों और वन विभाग ने मांग की है कि खैर तस्करी पर रोक लगाने के लिए सख्त कानून लागू किए जाएं और वन कर्मियों की सुरक्षा के लिए विशेष उपाय किए जाएं
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →