Himachal Weather: तूफान ने हिलाया आधा हिमाचल; भयंकर तूफान और बारिश से पेड़ उखड़े, खंभे गिरे, सड़कें बंद
बाबूशाही टीम
हिमाचल प्रदेश, 17 अप्रैल 2025 : बुधवार देर रात्रि प्रदेश के कई हिस्सों में भयंकर तूफान और भारी बारिश से कई जगह से नुकसान की सूचना मिली है। बुधवार रात्रि नौ बजे के बाद शुरू हुए तूफान ने कांगड़ा-हमीरपुर-मंडी और ऊना समेत प्रदेश के लगभग आधा दर्जन जिलों में अपना रौद्र रूप दिखाया।
इस दौरान कई जगह पेड़ उखड़ गए। कांगड़ा शहर में होर्डिंग्स सड़कों पर गिर गए और यहां से दो कारों को नुकसान पहुंचने की सूचना है। कांगड़ा के पास ही कच्छियारी में तीन पेड़ गिरने से यातायात लगभग ड़ेढ़ घंटा ठप्प रहा। आसपास के लोगों ने पेड़ काटने के बाद लगभग 11 बजे रास्ता खोला।
धर्मशाला के आसपास भी तूफान से नुकसान की सूचना है। ऊना के गगरेट में भी एक-दो जगह बिजली के खंभे टूटने से तारें सडक़ों पर गिर गईं। मौसम विभाग ने पांच दिन के लिए बारिश का अनुमान जारी किया है। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →