Himachal Weather Alert : हिमाचल प्रदेश में तबाही की बारिश; करसोग में बादल फटा, हाइवे ठप, रेड अलर्ट के बीच इन जिलों में स्कूल रहेंगे बंद
शशिभूषण पुरोहित
शिमला/मंडी/धर्मशाला, 01 जुलाई 2025 : हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश ने प्रदेश भर में तबाही मचा दी है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 10 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है, वहीं कई स्थानों पर बादल फटने, भूस्खलन और इमारतों के गिरने की घटनाओं ने जनजीवन को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है। कुल्लू और कांगड़ा में पांच लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। बीती रात करसोग बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। धर्मपुर का बस अड्डा जलमग्न हो गया है।
शिमला में पांच मंजिला इमारतें गिरीं
राजधानी शिमला के समरहिल में सोमवार को भारी बारिश के बीच एक पांच मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई। इस इमारत में रह रहे कई लोग सुरक्षित बाहर निकल आए, हालांकि राहत-बचाव कार्य जारी है और मलबे में कुछ लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।
रामपुर में बादल फटा, मवेशी बहे
शिमला जिले के रामपुर में भीषण बारिश के साथ बादल फटने की घटना में कई मवेशी बह गए। खेतों और बागानों को भारी नुकसान पहुंचा है। ग्रामीणों के अनुसार कई वर्षों में ऐसा दृश्य पहली बार देखने को मिला है।
129 सड़कें और 3 नेशनल हाईवे बंद
राज्यभर में 129 सड़कें और तीन राष्ट्रीय राजमार्ग भूस्खलन और जलभराव के चलते बंद हो गए हैं। शिमला-कालका हेरिटेज रेलवे मार्ग पर भी मलबा गिरने से रेल संचालन रोक दिया गया है।
कुल्लू, मंडी और चंबा जिलों में प्रमुख सड़क मार्गों पर यातायात पूरी तरह बाधित है। प्रशासन वैकल्पिक मार्गों के माध्यम से फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने का प्रयास कर रहा है।
हमीरपुर में पेड़ गिरने से वाहन क्षतिग्रस्त
हमीरपुर जिले के सुजानपुर क्षेत्र में तेज हवा और बारिश के कारण कई पेड़ सड़क पर गिर गए, जिससे तीन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। क्षेत्र के नाले उफान पर हैं और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी, बिजली-पानी की आपूर्ति बाधित
प्रभावित जिलों में सभी शिक्षण संस्थानों को एहतियातन बंद रखा गया है। कई क्षेत्रों में बिजली और पेयजल आपूर्ति भी ठप हो गई है। बिजली बोर्ड और जल शक्ति विभाग की टीमें बहाली कार्य में जुटी हुई हैं।
मुख्यमंत्री ने की उच्चस्तरीय बैठक, राहत कार्य तेज
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों के साथ आपात बैठक कर सभी जिलों में तत्काल राहत एवं बचाव कार्यों को तेज करने के निर्देश दिए हैं। प्रभावित परिवारों को आवश्यक सहायता पहुंचाई जा रही है।
विपक्ष का आरोप, सरकार की तैयारी नाकाफी
भारी बारिश से हुए नुकसान पर कांग्रेस और भाजपा के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि “यह दृश्य अत्यंत दुखद है, सरकार को जनजीवन की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए।” वहीं भाजपा ने आरोप लगाया है कि सरकार की तैयारी पूरी तरह नाकाफी रही है।
आर्थिक क्षति ₹300 करोड़ के पार
प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार, अब तक बारिश से प्रदेश को 300 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हो चुका है। सैकड़ों मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं, पुल और सड़कें बह गई हैं, जबकि किसानों और बागवानों की फसलों को भी भारी क्षति पहुंची है।
लोगों से अपील
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें, नदियों और नालों से दूर रहें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। आपात स्थिति में हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करें।
मंडी और कांगड़ा में स्कूल रहेंगे बंद
गत रात्रि से जारी भारी बारिश एवं भूस्खलन तथा अधिकांश सड़क मार्ग बाधित होने इत्यादि के कारण पैदा हुई परिस्थितियों के मद्देनजर जीवन की सुरक्षा के दृष्टिगत मंडी जिला प्रशासन ने 1 जुलाई, 2025 को मंडी जिला के अंतर्गत सभी स्कूल व अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद रखने का निर्णय लिया है
-जिला दंडाधिकारी एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मंडी (हि.प्र.)।
इसके अलावा कांगड़ा जिला में आज 01 जुलाई को सभी स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →