Pahalgam Attack : पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान को इस तरह की सजा चाह रहा हिमाचल
सिंधु जल संधि से हटने के बाद नापाक पड़ोसी पर कड़ी पाबंदियां लगाने की जरूरत
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 05 मई 2025 :
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को पाक समर्थित आतंकियों ने 26 निर्दोष लोगों की हत्या कर दी थी। उसके बाद देश भर में आक्रोश है। भारत सरकार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नापाक पड़ोसी देश को सबक सिखाने के लिए सिंधु जल संधि को सस्पेंड करने के साथ कई पाबंदियां लगा दी हैं।
अब सवाल यह है कि ‘पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए क्या सिंधु जल संधि से हटना ही काफी है?’ इस ज्वलंत सवाल का जवाब जानने के लिए हिमाचल के एक मीडिया हाउस ने इस बार के अपने साप्ताहिक सर्वे में यह सवाल रखा।
सात दिन के सर्वे में 27971 लोगों तक यह सवाल पहुंचा। इसमें कुल 1182 लोगों ने अपनी राय दी। इस दौरान 80 प्रतिशत लोगों ने न में जवाब देकर पाकिस्तान पर और कड़ी कार्रवाई की मांग की। महज 15 प्रतिशत लोगों ने हां में अपना पक्ष रखकर भारत सरकार की अभी तक हुई कार्रवाई से संतुष्टि जाहिर की।
पांच फीसदी लोगों ने ‘पता नहीं ’ कहकर सवाल से किनारा कर लिया। सर्वे में सबसे ज्यादा रिएक्शन यूट्यूब चैनल पर मिले, जबकि फेसबुक पेज और न्यूज वेबसाइट पर भी लोगों ने अपनी राय दी। कुल मिलाकर सर्वे से जनता ने यही संदेश देने का प्रयास किया है कि पाकिस्तान के खिलाफ और सख्त एक्शन लेने होंगे।
लोगों ने कमेंट बाक्स में निकाला गुबार
सर्वे के कमेंट सेक्शन में संजू ठाकुर ने लिखा कि युद्ध का विकल्प अंतिम नहीं है, तो इसे टालना चाहिए। टीआर भारद्वाज से सुझाव दिया कि पाक से सभी संबंध खत्म कर लेने चाहिए। आनंद भारद्वाज का कहना था कि बरसात में पानी का क्या करेंगे। योगेश सिंह नामक यूजर ने लिखा कि हम इतने एडवांस हैं, कि तकनीकी तौर पर पाकिस्तान को मात दे सकते हैं। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →