जयपुर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई: बागीदौरा विधायक जयकृष्ण पटेल रिश्वत मामले में हिरासत में, गनमैन 20 लाख लेकर फरार
बाबूशाही ब्यूरो
जयपुर, 4 मई — राजस्थान में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए, एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने पहली बार किसी मौजूदा विधायक को रिश्वत मामले में हिरासत में लिया है। बागीदौरा से भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) के विधायक जयकृष्ण पटेल को 20 लाख रुपये की घूस के मामले में पकड़ा गया है।
जानकारी के अनुसार, विधायक पटेल ने कथित रूप से ढाई करोड़ रुपये की रिश्वत की मांग की थी, जिसमें से 20 लाख रुपये की पहली किश्त दी गई। हैरानी की बात यह है कि रिश्वत की रकम लेकर विधायक का गनमैन फरार हो गया है, जिसकी तलाश जारी है।
एसीबी की इस बड़ी कार्रवाई को डीजी रवि प्रकाश मेहरड़ा, एडीजी स्मिता श्रीवास्तव और डीआईजी राहुल कोटोकी के निर्देशन में अंजाम दिया गया। पूरे घटनाक्रम पर एसीबी प्रमुख रवि प्रकाश मेहरड़ा रविवार शाम 5:30 बजे एक प्रेस वार्ता करेंगे।
जयकृष्ण पटेल हाल ही में हुए बागीदौरा विधानसभा उपचुनाव में चर्चा में आए थे, जब उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी सुभाष तंबोलिया को 51,434 वोटों के बड़े अंतर से हराया था। उन्हें कुल 1,22,573 वोट मिले थे। यह सीट पूर्व मंत्री महेंद्रजीत मालवीया के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी।
राजनीतिक हलकों और आम जनता में इस कार्रवाई को लेकर हलचल मची हुई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →