हरियाणा सरकार ने कुपोषण और एनीमिया के खिलाफ तेज किया अभियान, राज्य टास्क फोर्स का गठन
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 4 मई – हरियाणा सरकार ने महिलाओं और बच्चों में कुपोषण व एनीमिया जैसी स्वास्थ्य समस्याओं से लड़ने के लिए बड़ा कदम उठाया है। महिला एवं बाल विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक राज्य टास्क फोर्स का गठन किया गया है, जो हर पखवाड़े बैठक कर विभिन्न विभागों के बीच समन्वय और निगरानी सुनिश्चित करेगी।
यह फैसला आज मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की अध्यक्षता में पोषण अभियान के तहत राज्य कन्वर्जेंस समिति की छठी बैठक में लिया गया।
बैठक के बाद अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल ने बताया कि पोषण 2.0 के अंतर्गत अब जमीनी स्तर पर निगरानी पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। गांवों में पोषण पंचायतों की स्थापना की जा रही है और ग्राम पंचायतों के तहत 10-15 महिलाओं की उप-समितियां बनाकर उन्हें सक्रिय भूमिका दी जा रही है। ये समितियां हर महीने बैठक कर आंगनवाड़ी केंद्रों की निगरानी, भोजन की गुणवत्ता का ऑडिट और स्वास्थ्य कार्यक्रमों में भाग लेंगी।
इसके साथ ही राष्ट्रीय सुपोषित पंचायत अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायतों को प्रोत्साहित किया जाएगा ताकि वे पोषण सुधार में भागीदारी निभाएं।
‘पोषण वाटिकाएं’ होंगी एक नया कदम
राज्य में आंगनवाड़ी केंद्रों, स्कूल परिसरों, पंचायती भूमि और सामुदायिक स्थलों पर पोषण वाटिकाएं (पोषण उद्यान) स्थापित की जाएंगी। बागवानी और आयुष विभाग मिलकर पौधे, बीज और तकनीकी सहायता उपलब्ध कराएंगे।
सुधारों की ओर कई अहम प्रयास
जल शक्ति अभियान के तहत सभी आंगनवाड़ी केंद्रों को स्वच्छ जल कनेक्शन देने के प्रयास जारी।
पंचायती राज विभाग हर केंद्र की मरम्मत के लिए ₹25,000 तक की राशि देगा।
पोषण ट्रैकर ऐप को फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम से जोड़ा गया है, जिससे राशन वितरण में पारदर्शिता बनी रहे।
मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना के तहत फोर्टिफाइड दूध की ऑनलाइन ट्रैकिंग के लिए एमआईएस प्रणाली शुरू की गई है।
फोर्टिफाइड अनाज और तेल को अनिवार्य करने की दिशा में भी कदम बढ़ाया जा रहा है।
सरकार के प्रयासों से दिख रहा है असर
राज्य सरकार के ठोस प्रयासों से कम वजन वाले बच्चों का अनुपात 29.4% से घटकर 21.5% हो गया है, जबकि बौनापन 34% से घटकर 27.5% पर आ गया है।
वर्ष 2025-26 के लिए एक समग्र कन्वर्जेंस एक्शन प्लान केंद्र को भेजा गया है, जिसमें विभागों की समन्वित रणनीतियों से पोषण लक्ष्यों को हासिल करने की रूपरेखा शामिल है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →