Himachal में आफत की बारिश: चंबा में फटा बादल, बुजुर्ग की मौत; 150 भेड़-बकरियां बहीं, Shimla में दिन में छाया अंधेरा
बाबूशाही ब्यूरो
हिमाचल प्रदेश में मौसम ने रविवार को जमकर कहर बरपाया। ऑरेंज अलर्ट के बीच कई जिलों में तेज बारिश, ओलावृष्टि और अंधड़ ने तबाही मचाई। चंबा जिले के चेली गांव स्थित डोंडरा नाले में शनिवार रात बादल फटने की घटना सामने आई, जिसमें 65 वर्षीय बुजुर्ग की नाले में बहने से मौत हो गई। इसी बाढ़ में करीब 150 भेड़-बकरियां भी बह गईं।
कुल्लू में 9 घंटे तक बरसे बादल, लाहौल में बर्फबारी
शनिवार रात से कुल्लू में लगातार 9 घंटे बारिश होती रही, जिससे कई स्थानों पर जलभराव हो गया। लाहौल की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी और निचले इलाकों में तेज बारिश हुई। रामपुर, सोलन, कांगड़ा, बिलासपुर, सिरमौर और मंडी में भी बारिश, तेज हवाएं और ओलावृष्टि दर्ज की गई।
फसलों को भारी नुकसान, तापमान में गिरावट
ओलावृष्टि और बारिश से सेब, स्टोन फ्रूट्स और गेहूं की फसल को खासा नुकसान हुआ है। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मनाली में पारा गिरकर 6.5 डिग्री और धर्मशाला में 4.0 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।
शिमला में दोपहर को अंधेरा, 5 मई के लिए यलो और 6-7 मई के लिए ऑरेंज अलर्ट
राजधानी शिमला में रविवार दोपहर 1:30 बजे ही दिन में अंधेरा छा गया और झमाझम बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते 8 मई तक मौसम खराब रहने की संभावना है। 5 मई के लिए यलो अलर्ट और 6-7 मई को तेज हवाओं के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
कई जिलों में भारी बारिश, नेरी में सर्वाधिक 44.5 मिमी वर्षा
राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी वर्षा रिकॉर्ड की गई। हमीरपुर के नेरी में सर्वाधिक 44.5 मिमी बारिश हुई। इसके अलावा जोत में 37.0, सलापड़ में 33.8, नगरोटा सूरियां में 24.8, नारकंडा में 24.5, भरमौर में 22.0 और मंडी में 20.4 मिमी बारिश दर्ज की गई। ऊना, हमीरपुर और कांगड़ा जिलों में भी देर रात से बारिश और अंधड़ ने जनजीवन प्रभावित किया। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →