Himachal Politics : डिप्टी सीएम की पोस्ट के बाद अब विक्रमादित्य की टिप्पणी ने बढ़ाई सियासी गर्मी, सोशल मीडिया पर लिखा 'जय श्रीराम'
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 04 मई 2025 : हिमाचल प्रदेश की राजनीति में इस समय हलचल तेज हो गई है। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की सोशल मीडिया पोस्ट के बाद अब राज्य के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह की टिप्पणी ने राजनीतिक पारा और चढ़ा दिया है।
रविवार को विक्रमादित्य सिंह ने एक पोस्ट शेयर करते हुए 'जय श्रीराम' लिखा, जिससे राजनीतिक हलकों में कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं कि कहीं अंदरखाने कोई नई सियासी खिचड़ी तो नहीं पक रही।
विक्रमादित्य सिंह ने उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के साथ अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "जब लोग आपको हराने की बजाय साजिशें करने लगें, तो समझिए कि आपकी काबिलियत सर्वोच्च स्तर की है। आप वीरभद्र सिंह स्कूल ऑफ थॉट के सच्चे शिष्य हैं — न कभी डरना, न ही किसी को बेवजह डराना।"
इस पोस्ट के अंत में उन्होंने 'जय श्रीराम' लिखा।
गौरतलब है कि इससे एक दिन पहले, शनिवार को डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने फेसबुक पर लिखा था, "साजिशों का दौर, झूठ के पांव नहीं होते। "विक्रमादित्य की पोस्ट को उसी क्रम में जोड़कर देखा जा रहा है। दोनों नेताओं के संकेत किस ओर हैं, यह पहेली अभी तक सुलझ नहीं पाई है।
मुकेश अग्निहोत्री को वीरभद्र सिंह के खेमे का प्रमुख चेहरा माना जाता है, जबकि विक्रमादित्य सिंह खुद पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के पुत्र हैं। 'जय श्रीराम' का नारा उन्होंने पहले भी कई बार अपनी पोस्टों में इस्तेमाल किया है, जिसे राजनीतिक संकेत के रूप में देखा जाता रहा है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →