पंचकूला की तन्वी गुप्ता ने यूपीएससी में पाई सफलता,एआईआर 187 लाकर किया क्षेत्र का नाम रोशन
महाराजा अग्रसेन सेवा संगठन, मनीमाजरा द्वारा किया सम्मानित
बाबूशाही ब्यूरो
पंचकूला, 04 मई। पंचकूला निवासी तन्वी गुप्ता ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2025 में अखिल भारतीय रैंक 187 प्राप्त कर क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है। तन्वी गुप्ता, जो राजेश गुप्ता और मिनाक्षी गुप्ता की सुपुत्री हैं, को उनकी इस उपलब्धि पर महाराजा अग्रसेन सेवा संगठन की ओर से सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह संगठन के चेयरमैन सतबीर गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। इस मौके पर संगठन के पदाधिकारी नेम चंद, वीरेंद्र बंसल (काका), दीपचंद गोयल, सुभाष जैन, बृजमोहन गुप्ता, प्रवीण मित्तल, देवराज गर्ग , सुशील अग्रवाल सुनील गर्ग , श्रीनिवास कांसल इत्यादि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी ने तन्वी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और उनकी इस सफलता को युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →