जीसीसीबीएएचडी-50 में 12वां दीक्षांत समारोह सम्पन्न, 400 छात्रों को दी गई डिग्रियां
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 19 अप्रैल 2025
गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन , सेक्टर 50, चंडीगढ़ में शनिवार को 12वां दीक्षांत समारोह भव्यता के साथ आयोजित किया गया। इस अवसर पर शैक्षणिक वर्ष 2020-23 और 2021-24 के स्नातक एवं परास्नातक छात्रों को उपाधियां प्रदान की गईं।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में यूनिवर्सिटी बिजनेस स्कूल एवं डीसीडीसी, पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ के प्रोफेसर संजय कौशिक उपस्थित रहे। कॉलेज प्राचार्य डॉ. शशि वाही खुल्लर, डीन डॉ. संगम कपूर, उपप्राचार्य डॉ. अमरप्रीत सिंह सिजर तथा कॉलेज के समस्त शिक्षकों ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
कार्यक्रम का आरंभ कॉलेज की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए डॉ. शशि वाही खुल्लर ने किया, जिसमें वर्ष 2024-25 के दौरान संकाय और छात्रों की उल्लेखनीय उपलब्धियों को साझा किया गया। उन्होंने छात्रों को नेतृत्व, नवाचार और आजीवन सीखने के मूल्यों को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया।
दीक्षांत समारोह में कुल लगभग 400 छात्रों को वाणिज्य में स्नातक व परास्नातक, व्यवसाय प्रशासन तथा कंप्यूटर विज्ञान में स्नातक की डिग्रियां प्रदान की गईं। इसके अतिरिक्त छात्रों को रोल ऑफ ऑनर, कॉलेज कलर और मेरिट सर्टिफिकेट जैसे विशेष सम्मान भी दिए गए।
मुख्य अतिथि प्रो. संजय कौशिक ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा, “यह दीक्षांत समारोह न केवल छात्रों की शैक्षणिक यात्रा का उत्सव है, बल्कि यह उनके भविष्य की दिशा तय करने वाला क्षण भी है। हमें गर्व है कि ये छात्र समाज में सार्थक बदलाव लाने के लिए तैयार हैं।”
कार्यक्रम का समापन संयोजक डॉ. मागेश वी. के धन्यवाद ज्ञापन और राष्ट्रगान के सामूहिक गायन के साथ हुआ।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →