पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा के 72 सिविल जजों के ट्रांसफर किए
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 22 अप्रैल, 2025
पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा के 72 सिविल जजों का ट्रांसफर आदेश जारी कर दिया है। उच्च न्यायालय ने सभी जजों को जल्द से जल्द अपने नए कार्यस्थल पर कार्यभार संभालने को कहा है। यह कदम न्यायिक कार्यों में प्रभावी प्रबंधन और न्याय व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के उद्देश्य से लिया गया है।
ट्रांसफर आदेश के तहत, प्रमोद गोयल को सोनीपत से पलवल भेजा गया है, जबकि सुभाष मेहला को गुरुग्राम से कैथल भेजा गया है। पुनीश जिंदिया को पलवल से सिरसा भेजा गया है, और आराधना साहनी को कुरुक्षेत्र से हिसार भेजा गया है। दिनेश कुमार मित्तल को हिसार से कुरुक्षेत्र, जबकि अजय कुमार शारदा को चंडीगढ़ से करनाल भेजा गया है। जज चंद्रशेखर को करनाल से गुरुग्राम, वाणी गोपाल शर्मा को सिरसा से सोनीपत और रितु वाई.के. बहल को कैथल से चंडीगढ़ भेजा गया है।
इसके अलावा, जसबीर सिंह कुंडू को चरखी दादरी से करनाल, दयानंद भारद्वाज को नारनौल से हिसार, संदीप सिंह को जगाधरी से पानीपत और सीमा सिंघल को पानीपत से सिरसा भेजा गया है। नरेश कुमार को भी पानीपत से सिरसा, राजन वालिया को अंबाला से सिरसा और प्रवीण कुमार को सिरसा से करनाल भेजा गया है। अमित कुमार को नूंह से चंडीगढ़, आशु संजीव तिंजन को फरीदाबाद से नूंह और अनिल कुमार को करनाल से चंडीगढ़ भेजा गया है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →