पहलगाम आतंकी हमला: भारतीय सेना ने आतंकी के घर को बम से उड़ा दिया
दूसरे आतंकवादी का घर बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया।
नई दिल्ली/पहलगाम, 25 अप्रैल, 2025 - सुरक्षा बलों ने अनंतनाग जिले के बिजबेहरा के गोरी इलाके में स्थित पहलगाम हमले में कथित रूप से शामिल स्थानीय आतंकवादी आदिल हुसैन थोकर के घर को उड़ा दिया है।
आतंकवादी आदिल हुसैन थोकर उर्फ आदिल गुरी पर 22 अप्रैल को पहलगाम की बेसरान घाटी में हमले की योजना बनाने और उसे अंजाम देने में पाकिस्तानी आतंकवादियों की मदद करने का आरोप है।
इसके साथ ही इस हमले में शामिल एक अन्य स्थानीय आतंकवादी आसिफ शेख के त्राल स्थित घर को जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। दोनों स्थानीय आतंकवादियों की पहचान बिजबेहरा निवासी आदिल हुसैन थोकर और त्राल निवासी आसिफ शेख के रूप में हुई है।
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों के एक समूह ने पर्यटकों को निशाना बनाकर गोलीबारी की थी। इस आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए, जिनमें से अधिकतर पर्यटक थे और भारत के विभिन्न राज्यों से जम्मू-कश्मीर घूमने आए थे।
Kk
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →