Amritsar Airport पर घने कोहरे का असर; कई उड़ानें प्रभावित, यात्री परेशान
Babushahi Bureau
अमृतसर/राजासांसी, 19 दिसंबर: पंजाब में पड़ रही कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने हवाई यातायात को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Sri Guru Ram Dass Jee International Airport) पर आज सुबह से ही मौसम खराब होने के कारण विजिबिलिटी बेहद कम रही, जिसका सीधा असर अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों पर पड़ा है। कई विमान अपने निर्धारित समय से घंटों देरी से चल रहे हैं, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
दुबई और दोहा की फ्लाइट्स लेट
एयरपोर्ट से मिली ताजा जानकारी के मुताबिक, दोहा (Doha) से अमृतसर आने वाली 'कतर एयरवेज' (Qatar Airways) की फ्लाइट, जिसका आगमन समय तड़के 2:40 बजे था, वह करीब 45 मिनट की देरी से लैंड हुई। वहीं, दुबई (Dubai) से सुबह 7:50 बजे पहुंचने वाली 'स्पाइसजेट' (SpiceJet) की उड़ान को कोहरे की मार झेलनी पड़ी। यह फ्लाइट अपने समय से करीब 4 घंटे पिछड़ गई और इसके अब दोपहर 12 बजे के आसपास लैंड होने की सूचना है।
घरेलू उड़ानों का भी बिगड़ा शेड्यूल
सिर्फ अंतरराष्ट्रीय ही नहीं, बल्कि देश के अंदरूनी हिस्सों से आने वाली फ्लाइट्स भी प्रभावित हुई हैं। हैदराबाद (Hyderabad) से सुबह 9:40 बजे पहुंचने वाली 'इंडिगो एयरलाइंस' (IndiGo Airlines) की फ्लाइट करीब 2 घंटे की देरी से 11:40 बजे के आसपास अमृतसर पहुंची।
दूसरी तरफ, अमृतसर से दिल्ली (Amritsar to Delhi) जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट, जिसे सुबह 6:35 बजे उड़ान भरनी थी, वह दिल्ली में भी घना कोहरा होने के कारण समय पर टेक-ऑफ (Take-off) नहीं कर सकी।
ताज़ा अपडेट के अनुसार, इसे सुबह 10:45 बजे के बाद री-शेड्यूल किया गया था, जिससे यात्रियों को एयरपोर्ट पर लंबा इंतजार करना पड़ा।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →