Assam में बड़ा ट्रेन हादसा ; हाथियों के झुंड से टकराई Rajdhani Express, आठ हाथियों की मौत
Babushahi Bureau
गुवाहाटी/होजाई, 20 दिसंबर: असम (Assam) के होजाई जिले में शनिवार तड़के एक बड़ा रेल हादसा हो गया, जिसने सबको चौंका दिया। यहां लुमडिंग डिवीजन के तहत आने वाले इलाके में सैरांग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (Sairang-New Delhi Rajdhani Express) जंगली हाथियों के एक झुंड से टकरा गई। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेन का इंजन और पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, यह घटना सुबह करीब 2:17 बजे हुई, जिसमें दुखद रूप से 8 हाथियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक हाथी गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है।
यात्री सुरक्षित, बड़ा हादसा टला
राहत की बात यह रही कि इतना बड़ा हादसा होने के बावजूद सभी यात्री सुरक्षित हैं और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी और रिलीफ ट्रेन तुरंत मौके पर पहुंच गए। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रभावित डिब्बों के यात्रियों को ट्रेन के अन्य कोचों में खाली बर्थ पर शिफ्ट किया गया है। गुवाहाटी पहुंचने पर ट्रेन में अतिरिक्त डिब्बे जोड़े जाएंगे ताकि यात्री अपनी आगे की यात्रा आराम से पूरी कर सकें।
ट्रैक पर बिखरे शव, रूट डायवर्ट
हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पटरी पर हाथियों के शव बिखर गए। यह दुर्घटना गुवाहाटी (Guwahati) से करीब 126 किलोमीटर दूर जमुनामुख-कामपुर सेक्शन में हुई। टक्कर के कारण ऊपरी असम और पूर्वोत्तर की रेल सेवाएं बाधित हो गई हैं। वन विभाग के अधिकारी सुहास कदम ने बताया कि ट्रैक को साफ करने और मरम्मत का काम युद्धस्तर पर जारी है। फिलहाल, इस रूट की अन्य ट्रेनों को वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट कर दिया गया है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →