Himachal Pradesh: दिल्ली के बाद बद्दी की हवा ‘बहुत खराब’, AQI 345 तक दर्ज; बच्चों, बुजुर्गों के लिए खतरनाक
बाबूशाही ब्यूरो
बद्दी (सोलन), 20 दिसंबर 2025 : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार बिगड़ती वायु गुणवत्ता के बीच अब हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक केंद्र बद्दी की हवा भी गंभीर खतरे के स्तर पर पहुंच गई है। गुरुवार शाम बद्दी का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 345 तक दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है और आम लोगों के साथ-साथ बच्चों, बुजुर्गों व बीमार व्यक्तियों के लिए गंभीर स्वास्थ्य जोखिम पैदा करता है।
विशेषज्ञों के अनुसार एक्यूआई का 200 से ऊपर पहुंचना ही अत्यंत अस्वस्थ माना जाता है, जबकि बद्दी में यह स्तर गत दो सप्ताह से लगातार चिंताजनक बना हुआ है। शुक्रवार दोपहर एक्यूआई में हल्का सुधार दर्ज करते हुए यह 302 तक आया, जबकि शाम चार बजे यह 280 रहा, लेकिन इसके बावजूद हवा की गुणवत्ता स्वास्थ्य के लिए खतरनाक बनी रही।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार बद्दी में प्रदूषण का मुख्य कारण सूक्ष्म कण पदार्थ (पीएम) 2.5 रहा। इसकी सांद्रता 455 तक पहुंच गई, जबकि पीएम 10 का स्तर भी 483 दर्ज किया गया। सुबह करीब आठ बजे पीएम 2.5 अपने उच्चतम स्तर पर था, जो दिन चढऩे के साथ कुछ कम जरूर हुआ, लेकिन अभी भी यह सुरक्षित सीमा से कई गुना अधिक है। पीएम 2.5 ऐसे महीन कण होते हैं। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →