Weather Alert : पंजाब में आज घने कोहरे का Alert, इन जिलों में हो सकती है बारिश
Babushahi Bureau
चंडीगढ़/जालंधर, 20 दिसंबर: पंजाब और चंडीगढ़ में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र (Meteorological Center) ने आज यानी शनिवार को पूरे राज्य में घने कोहरे को लेकर 'येलो अलर्ट' (Yellow Alert) जारी किया है। विभाग के मुताबिक, 22 दिसंबर तक मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा और कुछ इलाकों में बारिश (Rain) होने की भी संभावना है, जिससे तापमान में और गिरावट आ सकती है।
होशियारपुर रहा सबसे ठंडा
प्रदेश में दिन और रात के तापमान (Temperature) में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) में 1.2 डिग्री की कमी आई है, जिससे लोगों को कड़ाके की ठंड महसूस हो रही है। आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को होशियारपुर (Hoshiarpur) प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां का पारा लुढ़ककर 4.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।
क्यों बदला मौसम का मिजाज?
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि आज से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसके अलावा, राजस्थान के ऊपर एक एंटी-साइक्लोन सिस्टम (Anti-cyclone System) भी बन रहा है। इन मौसमी बदलावों के चलते पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बादल छाए रहने के आसार हैं।
आज अमृतसर, गुरदासपुर और पठानकोट जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला और मोहाली में घनी धुंध के कारण विजिबिलिटी (Visibility) कम रहेगी।
अगले 5 दिन का पूर्वानुमान
1. 21-22 दिसंबर: अमृतसर, गुरदासपुर, पठानकोट, तरनतारन और कपूरथला में हल्की बारिश की संभावना है। बाकी जगहों पर मौसम सामान्य लेकिन ठंडा रहेगा।
2. 23 से 25 दिसंबर: क्रिसमस (Christmas) से पहले ठंड और बढ़ेगी। इन तीन दिनों के लिए पूरे प्रदेश में घने कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान पैदल चलने वालों और वाहन चालकों को सड़क पर विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →