करनाल में किसान की करंट लगने से मौत पर सख्त हुई सरकार, ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने 6 बिजली कर्मचारी किए सस्पेंड
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़/करनाल, 9 जुलाई 2025
करनाल जिले के हैबतपुर गांव में किसान राजेश कुमार की खेत में करंट लगने से हुई मौत के मामले में हरियाणा सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए बिजली विभाग के 6 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। ऊर्जा मंत्री अनिल विज के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है। निलंबित किए गए कर्मचारियों में एसडीओ, जेई और चार लाइनमैन शामिल हैं।
बार-बार शिकायत के बावजूद नहीं की कार्रवाई
मंत्री अनिल विज ने बताया कि मृतक के परिजनों ने कई बार खेत में नीचे झूल रहे बिजली के तार को ठीक कराने की शिकायत की थी, लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों ने लापरवाही बरती। तार की ऊंचाई महज 5 फीट थी, जिससे किसान खेत में काम करते समय करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
निलंबित कर्मचारियों के खिलाफ दर्ज हुई FIR
इस मामले में थाना निगदू में 6 जुलाई को प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। एफआईआर में एसडीओ मोहित, जेई सुनील, और लाइनमैन दीपक, अजीत, सत्यवान और विकास के नाम शामिल हैं। शिकायतकर्ता प्रदीप कुमार ने बताया कि उन्होंने और मृतक राजेश ने कई बार तार की मरम्मत की मांग की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
विज बोले—लापरवाही बर्दाश्त नहीं
मंत्री अनिल विज ने इसे गंभीर प्रशासनिक लापरवाही बताया और कहा कि इस तरह की घटनाओं को कतई सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि "जो अधिकारी और कर्मचारी अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाह हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।"
भ्रष्टाचार के खिलाफ विज का अभियान तेज
उल्लेखनीय है कि अनिल विज ऊर्जा, श्रम और परिवहन विभागों के मंत्री हैं और इन विभागों में भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार अभियान चला रहे हैं। उन्होंने हाल ही में सीएम फ्लाइंग स्क्वाड के प्रमुख को पत्र लिखकर अपने अधीन विभागों में भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों और कर्मचारियों की जांच कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
यह घटना न सिर्फ एक जानलेवा लापरवाही की मिसाल है, बल्कि सरकारी तंत्र में जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में एक जरूरी चेतावनी भी है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →