इसे कहते हैं किस्मत! सिलाई-कढ़ाई करने वाली महिला रातों-रात बनी करोड़पति
बाबूशाही ब्यूरो
मानसाः बड़े-बजुर्ग कहते हैं कि कभी भी अपनी किस्मत को कोसना नहीं चाहिए पता नहीं कब कौन सा यू-टर्न आए और हमारी किस्मत बदल जाए। जी हां इस बात का प्रमाण अभी हाल ही में मिला है। मानसा की सिलाई-कढ़ाई करने वाली वीरपाल की किस्मत रातों रात चमक गई। वीरपाल कौर ने दो दिन पहले लॉटरी ली था जिसमें उसे डेढ़ करोड़ का इनाम मिला है। वह कढ़ाई करके अपने बच्चों का पालन-पोषण करती हैं। डेढ़ करोड़ की लॉटरी जीतने के बाद उसका ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया।
वीरपाल कौर ने बताया कि वह अक्सर लॉटरी लेती थीं जिसमें छोटे-बड़े इनाम निकलते थे, लेकिन इस बार उसने डेढ़ करोड़ की लॉटरी जीती है, इससे अब उनके बच्चों का भविष्य अच्छा होगा।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →