Bharat Band: आज भारत बंद का आह्वान, स्कूल, कॉलेज और बैंकों पर पड़ेगा असर
नई दिल्ली, 9 जुलाई, 2025 चार श्रम संहिताओं समेत अपनी अन्य प्रमुख मांगों को लेकर श्रमिक संगठन बुधवार को देशव्यापी हड़ताल पर रहेंगे। दावा किया जा रहा है कि इसमें करीब 25 करोड़ कर्मचारी शामिल होंगे, जिसके चलते बैंक, डाक, बीमा, परिवहन, उद्योग, कोयला खनन और निर्माण जैसे प्रमुख क्षेत्रों में काम प्रभावित हो सकता है। वहीं सरकार ने कहा है कि बातचीत के लिए हमारे दरवाजे हमेशा खुले हैं। कर्मचारी संगठन जिन मुद्दों और कानूनों के खिलाफ विरोध कर रहे हैं, उन्हें राज्य सरकारों ने पहले ही लागू कर दिया है।
कर्मचारी संघों ने 17 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल का आह्वान किया है। अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस, एनएमडीसी लिमिटेड, खनन और इस्पात कंपनियों के कर्मचारी संगठन, बैंक और बीमा कंपनियों से जुड़े संघ, राज्य सरकार के विभागों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के कर्मचारी संगठन हड़ताल में शामिल हो रहे हैं।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →