तीन साल बाद हरियाणा CET परीक्षा की घोषणा, 26-27 जुलाई को 13.47 लाख अभ्यर्थी देंगे परीक्षा
रमेश गोयत
पंचकूला, 9 जुलाई 2025
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने लंबे इंतजार के बाद ग्रुप-सी पदों के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) की तिथि घोषित कर दी है। यह बहुप्रतीक्षित परीक्षा 26 और 27 जुलाई को दो-दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी, जिसमें 13.47 लाख अभ्यर्थी भाग लेंगे।
परीक्षा का शेड्यूल जारी
परीक्षा सुबह 10:00 से 11:45 बजे और दोपहर 3:15 से शाम 5:00 बजे तक दो शिफ्टों में आयोजित होगी। परीक्षा की अवधि 1 घंटा 45 मिनट तय की गई है। HSSC चेयरमैन हिम्मत सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, "एक लंबे इंतजार के बाद CET 2025 का आयोजन किया जा रहा है। हम परीक्षा को पारदर्शी और निष्पक्ष ढंग से कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"
प्रदेशभर में 1350 परीक्षा केंद्र
परीक्षा के लिए 1350 सेंटर बनाए गए हैं। आयोग ने सुरक्षा कारणों से 334 परीक्षा केंद्रों को हटाया है। परीक्षा OMR बेस्ड ऑफलाइन मोड में होगी, जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न अंग्रेजी व हिंदी दोनों भाषाओं में पूछे जाएंगे।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
प्रत्येक जिले में दो नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए करीब 13,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे। एक परीक्षा केंद्र पर औसतन 10 सुरक्षाकर्मी मौजूद रहेंगे। एक सत्र में लगभग 4.73 लाख परीक्षार्थी भाग लेंगे।
परीक्षा का प्रारूप और नियम
- 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे।
- प्रत्येक प्रश्न का उत्तर OMR शीट पर भरना होगा।
- गलत उत्तर पर नेगेटिव मार्किंग नहीं है, लेकिन कोई उत्तर खाली छोड़ने पर 1 अंक काटा जाएगा।
- उत्तर न देने की स्थिति में 5वां गोला भरना अनिवार्य है।
- सामान्य विषय 12वीं स्तर के होंगे, जबकि अंग्रेजी व हिंदी विषय 10वीं स्तर के होंगे।
न्यूनतम उत्तीर्णांक
- सामान्य वर्ग को न्यूनतम 50% अंक
- SC, ST, OBC वर्ग को न्यूनतम 40% अंक
लाना अनिवार्य होगा।
अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अपने परीक्षा केंद्र की जानकारी और एडमिट कार्ड HSSC की आधिकारिक वेबसाइट से समय पर डाउनलोड करें और परीक्षा से जुड़ी सभी गाइडलाइंस का पालन करें।
CET 2025 से लाखों युवाओं को सरकारी नौकरी की राह मिलेगी, जिससे परीक्षा को लेकर प्रदेशभर में उत्साह का माहौल है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →