Himachal News: Bomb Threat : कोर्ट परिसर को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल से मिली जानकारी, सुरक्षा बढ़ी
बाबूशाही ब्यूरो
कुल्लू, 9 जुलाई 2025 : हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब कोर्ट परिसर को बम से उड़ाने की धमकी ईमेल के माध्यम से सामने आई। जैसे ही यह जानकारी प्रशासन और पुलिस को मिली, पूरे कोर्ट परिसर को तत्परता से खाली करवाया गया।
धमकी मिलने के बाद मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और बम स्क्वॉड को भी अलर्ट पर रखा गया है। पूरे परिसर में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस और साइबर क्राइम टीम ईमेल की सत्यता की जांच में जुटी हुई है।
एसपी कुल्लू ने बताया कि धमकी को गंभीरता से लिया गया है और सभी आवश्यक सुरक्षा उपाय अपनाए जा रहे हैं। फिलहाल किसी संदिग्ध वस्तु की बरामदगी नहीं हुई है, लेकिन सतर्कता बरती जा रही है।
प्रशासन ने आम जनता से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांत रहने की अपील की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है और ईमेल भेजने वाले की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
अपडेट्स के लिए जुड़े रहें।
#HimachalNews #BombThreat #KulluCourt #BreakingNews #PoliceAlert
#Baushahi.com
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →