गैस सिलेंडरों से भरा ट्रक सड़क पर पलटा, ड्राइवर के साथ हो गई अनहोनी
बाबूशाही ब्यूरो
कांगड़ा, 09 जुलाई, 2025ः हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां सिलेंडरों से भरा वाहन सड़क पर पलट गया। इस भयानक हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हुए हैं। इन्हे इलाज के अस्पताल भर्ती करवाया गया है। जानकारी के मुताबिक आकाश गैस सर्विस देहरा की यह गाड़ी सिलेंडर सप्लाई के लिए जा रही थी। मोड़ पर गाड़ी बेकाबू होकर सड़क किनारे पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा गाड़ी के ब्रेक फेल होने से हुआ। स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए। गंभीर रूप से घायल देवेंद्र सिंह को सिविल अस्पताल देहरा पहुंचाया गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार सिलेंडर सप्लाई के लिए इस्तेमाल की जा रही गाड़ी काफी पुरानी थी। इसमें पहले भी तकनीकी खामियों की शिकायतें सामने आ चुकी थीं। ग्रामीणों ने गैस एजेंसी और प्रशासन पर सिलेंडर ढुलाई में सुरक्षा मानकों की अनदेखी का आरोप लगाया है।
फिलहाल मोइन पुलिस थाना ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →