चार साहिबज़ादों व माता गुजरी जी की लासानी शहादत को समर्पित फ्री बस सेवा का होगा शुभारंभ, Akshay Sharma करेंगे पहले जत्थे को रवाना
अमृतसर, 20 December 2025 : चार साहिबज़ादों और माता गुजरी जी की लासानी शहादत को समर्पित फ्री बस सेवा की कड़ी के तहत 20 से 27 तारीख तक श्रद्धालुओं के लिए विशेष निःशुल्क बस सेवा शुरू की जा रही है। इस पावन सेवा के अंतर्गत 20 दिसंबर को उतरी हलके से पहला जत्था श्री अमृतसर साहिब से श्री फतेहगढ़ साहिब के लिए रवाना किया जाएगा। इस जत्थे को सेवाभाव के साथ सेवादार अक्षय शर्मा झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
इस अवसर पर कुल 15 बसें श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चलाई जा रही हैं, ताकि अधिक से अधिक संगत बिना किसी असुविधा के श्री फतेहगढ़ साहिब में शहीदी सभा में शामिल हो सके। आयोजकों ने बताया कि यह फ्री बस सेवा पूरी तरह से चार साहिबज़ादों और माता गुजरी जी की महान कुर्बानी को नमन करने के उद्देश्य से समर्पित है।
अक्षय शर्मा ने कहा कि गुरु साहिब के चारों साहिबज़ादों और माता गुजरी जी की शहादत केवल सिख इतिहास ही नहीं, बल्कि पूरे मानव समाज के लिए त्याग, साहस और धर्म की रक्षा का अनुपम उदाहरण है। उन्होंने कहा कि इस तरह की फ्री बस सेवा के माध्यम से संगत को शहीदी स्थलों के दर्शन का अवसर मिलना, अपने आप में सौभाग्य की बात है।
उन्होंने आगे बताया कि 20 से 27 तारीख तक प्रतिदिन अलग-अलग जत्थे श्री अमृतसर साहिब से श्री फतेहगढ़ साहिब पहुंचे के लिए रवाना किए जाएंगे। बसों में बैठने की पूरी व्यवस्था, सुरक्षा और समयबद्ध यात्रा का विशेष ध्यान रखा गया है। वहीं यात्रा के दौरान इतिहास के जानकार साहिबजादों की शहीदी के बारे में यात्रा भी देंगे। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु, स्थानीय सेवादार और समाजसेवी उपस्थित रहेंगे।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →