पंजाब विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र आज से शुरू
Babushahi Bureau
10 जुलाई 2025 : चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र आज (10 जुलाई) से शुरू हो रहा है। सत्र की शुरुआत सुबह 11 बजे होगी। हालांकि इसे धार्मिक बेअदबी के मामलों पर सख्त कानून लाने के उद्देश्य से बुलाया गया है, लेकिन सदन में माहौल बेहद गर्म रहने की संभावना है। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही बड़े मुद्दों के साथ पूरी तैयारी में हैं।
सरकार का फोकस – नशा विरोधी मुहिम और मजीठिया की गिरफ्तारी
सत्ताधारी आम आदमी पार्टी सत्र में नशा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई और बिक्रम मजीठिया की गिरफ्तारी को जोरशोर से उठाने जा रही है। सरकार मजीठिया के बचाव में आए नेताओं को भी सदन में घेरने की रणनीति में है।
विपक्ष भी हमले के मूड में, कानून-व्यवस्था और लैंड पूलिंग पर घेरेगी सरकार
विपक्षी दल पंजाब में बिगड़ती कानून-व्यवस्था, और सरकार की नई लैंड पूलिंग नीति को लेकर सत्ता पक्ष पर हमलावर रुख अपनाएंगे। सभी विपक्षी नेताओं ने पहले ही इस पर कड़ा रुख अपनाने के संकेत दे दिए हैं।
सत्र की शुरुआत श्रद्धांजलियों से होगी
सत्र की शुरुआत सुबह 11 बजे उन प्रमुख हस्तियों को श्रद्धांजलि देने के साथ होगी, जिनका हाल ही में निधन हुआ है। इनमें तरनतारन से विधायक डॉ. कश्मीर सिंह सोहल, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखदेव सिंह ढींडसा, लेखक डॉ. रतन सिंह जग्गी, शहीद नायक सुरिंदर सिंह और बलजीत सिंह शामिल हैं।
संभावना: आज की कार्यवाही श्रद्धांजलि तक सीमित रह सकती है
जानकारों के अनुसार, आज का दिन सिर्फ श्रद्धांजलि और प्रारंभिक कार्यवाही तक सीमित रह सकता है। असली सियासी टकराव और तीखी बहस की उम्मीद दूसरे दिन यानी कल की जा रही है।
MA
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →