पाकिस्तान की कोशिश नाकाम –भारत के कई शहरों पर हमले की कोशिश, भारत ने दिया समुचित जवाब
पीआईबी,
नई दिल्ली,08 मई। 7 मई 2025 को "ऑपरेशन सिंदूर" पर आयोजित प्रेस ब्रीफिंग में भारत ने अपनी प्रतिक्रिया को "केंद्रित, मापा हुआ और गैर-उत्तेजक" बताया था। इसमें स्पष्ट किया गया था कि भारतीय हमलों में पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बनाया गया है। साथ ही, यह भी दोहराया गया कि यदि भारत के सैन्य ठिकानों पर कोई हमला होता है, तो उसका उपयुक्त जवाब दिया जाएगा।
पाकिस्तान ने किया सैन्य ठिकानों पर हमला, भारत ने किया विफल
7-8 मई 2025 की रात, पाकिस्तान ने उत्तर और पश्चिम भारत के कई सैन्य ठिकानों जैसे अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, बठिंडा, चंडीगढ़, नल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला करने की कोशिश की। भारत के इंटीग्रेटेड काउंटर यूएएस ग्रिड और एयर डिफेंस सिस्टम ने इन हमलों को पूरी तरह विफल कर दिया। अब इन हमलों के मलबे को कई स्थानों से इकट्ठा किया जा रहा है, जो पाकिस्तानी हमलों का प्रमाण है।
भारत का जवाब – लाहौर का एयर डिफेंस सिस्टम नष्ट
आज सुबह भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान के कई स्थानों पर एयर डिफेंस रडार और सिस्टम को निशाना बनाया। भारत की प्रतिक्रिया पाकिस्तान के हमले के समान क्षेत्र और समान तीव्रता में थी। सूत्रों के अनुसार, लाहौर में स्थित एक एयर डिफेंस सिस्टम को पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया है।
एलओसी पर पाकिस्तान की बेतहाशा फायरिंग – भारत ने दिया माकूल जवाब
पाकिस्तान ने बिना किसी उकसावे के एलओसी पर कुपवाड़ा, बारामुला, उरी, पुंछ, मेंढर और राजौरी सेक्टर में मोर्टार और भारी तोपखाने से गोलीबारी तेज कर दी है। इस नापाक हरकत में 16 निर्दोष नागरिकों की जान चली गई, जिनमें 3 महिलाएँ और 5 बच्चे भी शामिल हैं। इस हमले का जवाब देने के लिए भारत को भी कार्रवाई करनी पड़ी ताकि पाकिस्तान की गोलीबारी को रोका जा सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →