Himachal Pradesh: गूगल मैप ने डाला मुसीबत में: एग्जाम देने जा रही छात्रा समेत चार लोग कार सहित बहे; लोगों ने बचाया
बाबूशाही ब्यूरो
नालागढ़ (सोलन), 05 जुलाई 2025: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के नालागढ़ से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां गूगल मैप पर भरोसा करना एक परिवार को भारी पड़ गया।
परिवार अपनी बेटी को ऊना में होने वाली एक महत्वपूर्ण परीक्षा दिलाने जा रहा था, लेकिन रास्ता पूछने की बजाय उन्होंने गूगल मैप का सहारा लिया, जिससे वे सीधे मुसीबत में जा फंसे।
छात्रा को नालागढ़ से ऊना पहुंचना था, जिसके लिए परिजनों ने पंजाब के भरतगढ़ और कीरतपुर होते हुए ऊना जाने का प्लान बनाया था। मगर गूगल मैप ने उन्हें नालागढ़ के दभोटा क्षेत्र के उस मार्ग पर मोड़ दिया, जहां दो साल पहले ही पुल पूरी तरह से टूट चुका है। जैसे ही उनकी कार इस जर्जर पुल के पास पहुंची, वह नदी के तेज बहाव में फंस गई और कई किलोमीटर तक बहती चली गई।
स्थानीय लोगों की तत्परता और साहस से चारों लोगों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई, हालांकि उन्हें मामूली चोटें आईं और कार को भारी नुकसान हुआ।
स्थानीय लोगों में रोष, प्रशासन से की कार्रवाई की मांग
घटना की जानकारी मिलने पर दभोटा पंचायत के प्रधान ने कड़ा रोष जताते हुए कहा कि गूगल मैप अब भी इस टूटे हुए दभोटा पुल को वैध मार्ग के रूप में दिखा रहा है, जिसके चलते आए दिन लोग इस जानलेवा रास्ते पर फंस रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि यहां चेतावनी संकेतक (साइनबोर्ड) और बैरिकेड्स लगाए जाएं ताकि आने-जाने वालों को स्पष्ट रूप से मालूम हो सके कि यह मार्ग बंद है।
साथ ही उन्होंने आमजन से भी अपील की कि वे गूगल मैप पर आंख मूंदकर भरोसा करने के बजाय सुरक्षित बोदला मार्ग का प्रयोग करें, क्योंकि दभोटा पुल पूरी तरह असुरक्षित है।
पुलिस ने किया मामला दर्ज
फिलहाल इस घटना को लेकर दभोटा पुलिस चौकी में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। यह घटना दो से तीन दिन पुरानी बताई जा रही है, लेकिन लोगों के लिए यह एक सबक बन गई है कि तकनीक पर भरोसा करने से पहले ज़मीनी हकीकत की जांच जरूरी है। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →