Himachal Floods and Rescue : लापता लोगों की ड्रोन से तलाश, एक और शव मिला; 17 लोगों की मौत, 54 अभी तक लापता
बाबूशाही ब्यूरो
मंडी, 05 जुलाई 2025 : मंडी जिले के सराज क्षेत्र में बादल फटने से भारी तबाही के बीच राहत एवं बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ के साथ अब भारतीय सेना ने भी मोर्चा संभाल लिया है। बीते पांच दिन से देश-दुनिया से कटे सराज के कई क्षेत्रों से बचाव दलों ने लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचाया।
शुक्रवार को बचाव दल ने थुनाग के डेजी गांव से 65 लोग रेस्क्यू किए हैं। थुनाग के साथ जंजैहली में भी भारी नुकसान हुआ है। सड़कों के साथ कई घर ध्वस्त हो चुके हैं। ड्रोन से भी लापता लोगों की तलाश की जा रही है। इसी बीच, मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने घर खो चुके लोगों के लिए पांच हजार रुपये प्रति माह किराया देने का एलान किया है।
इस बीच, शुक्रवार को स्यांज के पंगलियुर से लापता महिला का शव बरामद हो गया है। कांगड़ा के देहरा में मिले शव की पहचान के पंगलियुर निवासी पार्वती देवी के रूप में हुई है। सराज क्षेत्र में बीते सोमवार की रात को कई जगह बादल फटने से 17 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 54 लोग अभी भी लापता हैं। आपदा से सड़कें, बिजली-पानी और दूरसंचार व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। शुक्रवार को सेना की एक टुकड़ी ने थुनाग पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है। थुनाग और जंजैहली तक सड़क कनेक्टिविटी के लिए युद्ध स्तर पर कार्य जारी है।
खड्ड हो या फिर मलबे से अटे घर, दबे लोगों की तलाश में की जा रही है। शुक्रवार को सराज क्षेत्र में हेलिकॉप्टर से राशन की खेप पहुंचाई गई। इसमें राशन की 40 किट, 20 तिरपाल, पानी की 120 बोतलें, दो बॉक्स दवाएं और कपड़े थे। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →