रेवाड़ी पुलिस की बड़ी कामयाबी: वॉयस चेंजर एप से साइबर ठगी करने वाला गिरोह दिल्ली से गिरफ्तार, 100 से ज्यादा लोगों से कर चुके थे ठगी
बाबूशाही ब्यूरो
रेवाड़ी, 5 जुलाई 2025:
रेवाड़ी पुलिस ने एक बड़ी साइबर ठगी का पर्दाफाश करते हुए दिल्ली के उत्तम नगर स्थित एक कॉल सेंटर से चार ठगों को गिरफ्तार किया है। ये गैंग देशभर के 100 से अधिक लोगों को निशाना बना चुका था। गिरोह का सरगना बिहार निवासी अजीत मांझे है, जो पोस्ट ग्रेजुएट है और वॉयस चेंजर एप का इस्तेमाल कर महिलाओं की आवाज में लोगों से बात कर उन्हें ठगता था।
? महिलाओं की आवाज़ में लोगों को करता था गुमराह
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अजीत मांझे के साथ उसका साला विकास, और दो साथी संदीप व संजय शामिल हैं। अजीत मांझे पहले कॉल सेंटर में काम कर चुका है और अंग्रेजी में भी निपुण है। वह महिलाओं की आवाज में फोन कर लोगों से उनके बैंक डिटेल्स, ओटीपी और अन्य गोपनीय जानकारी हासिल करता था।
इसके बाद वह ये जानकारियां अपने साथियों को देता था जो नकली खातों के जरिए पीड़ितों के पैसे ठग लिए गए खातों में ट्रांसफर कर देते थे।
? रेवाड़ी के फिदेड़ी गांव के युवक से की गई थी ठगी
डीएसपी हेडक्वार्टर रविंद्र कुमार ने बताया कि 29 मई को फिदेड़ी गांव के निवासी नितेश से क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर बात की गई। अजीत मांझे ने वॉयस चेंजर एप से महिला बनकर नितेश से बैंक विवरण ले लिए, और फिर विकास, संदीप व संजय के साथ मिलकर एक लाख तीन हजार रुपए की ठगी की।
? दिल्ली से गिरफ्तारी, बिहार में फर्जी अकाउंट्स का नेटवर्क
गिरोह ने बिहार में कई लोगों के फर्जी बैंक खाते खुलवाए थे, जिनमें ठगी की रकम भेजी जाती थी। बदले में खाताधारकों को कुल रकम का 15-20 प्रतिशत कमीशन दिया जाता था।
पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक महीने के भीतर सभी जरूरी जानकारी जुटाई और दिल्ली के उत्तम नगर स्थित कॉल सेंटर पर छापा मारकर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
? रेवाड़ी पुलिस की अपील
रेवाड़ी पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अनजान नंबरों से आने वाली कॉल्स पर कोई भी बैंक या व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें। वॉयस चेंजर तकनीक से जुड़ी यह ठगी एक नई और खतरनाक साइबर तकनीक है, जिससे सावधान रहना अत्यंत जरूरी है।
यह कार्रवाई रेवाड़ी पुलिस की साइबर अपराध के खिलाफ सतर्कता और कुशलता का प्रमाण है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →