Kangna Ranaut on Himachal Floods: कंगना बोलीं - जयराम ठाकुर ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में जाने से फिलहाल रोका, लोगों ने किया बूरी तरह ट्रोल
बाबूशाही ब्यूरो
मंडी/शिमला, 04 जुलाई 2025 : हिमाचल प्रदेश में बारिश से हुई भारी क्षति और खासकर मंडी जिला में जानमाल के भारी नुकसान पर यहां से भाजपा सांसद कंगना रनौत अपने एक बयान पर फिर से बुरी तरह घिर गई हैं।
सांसद कंगना रनौत ने इस आपदा के बाद हिमाचल प्रदेश का दौरा तो नहीं किया लेकिन अपने विभिन्न सोशल मीडिया अकाउंट पर एक बयान जारी कर दिया कि वह हिमाचल आना चाहती है लेकिन नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने उन्हें फिलहाल आने से रोका है।
हिमाचल प्रदेश की मंडी और सिराज घाटी में भारी बारिश व बाढ़ के चलते बिगड़े हालात पर अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि वह प्रभावित इलाकों में जाना चाहती थीं, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर की सलाह पर उन्होंने फिलहाल दौरा टाल दिया है।
कंगना ने एक पोस्ट में लिखा:
“हर साल हिमाचल में इस तरह की बाढ़ तबाही देखना दिल दहला देने वाला है। मैंने सिराज और मंडी के अन्य क्षेत्रों में बाढ़ प्रभावित इलाकों तक पहुँचने की कोशिश की, लेकिन माननीय श्री जयराम ठाकुर जी ने सुझाव दिया कि जब तक वहां की कनेक्टिविटी और पहुंच बहाल नहीं हो जाती, तब तक इंतजार करना उचित होगा।”
उन्होंने आगे कहा कि मंडी डीसी द्वारा रेड अलर्ट जारी किया गया है और वह प्रशासन की अनुमति मिलते ही जल्द पहुंचने की कोशिश करेंगी।
फिलहाल मंडी जिला के लोग अपनी सांसद के इस तरह के बयान से दुखी हैं और सोशल मीडिया पर कंगना को ट्रोल कर रहे हैं। इससे पहले कंगना ने 2023 में बाढ़ से हुए नुकसान पर भी इसी तरह से बयान जारी किया था, जिससे स्वयं कंगना समेत भाजपा की खूब किरकिरी हुई थी। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →