NIA ने ‘यूएस डंकी रूट’ मानव तस्करी गिरोह के दो और तस्करों को हिमाचल और दिल्ली से किया गिरफ्तार
बाबूशाही ब्यूरो
नई दिल्ली, 5 जुलाई 2025:
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शुक्रवार को कुख्यात 'यूएस डंकी रूट' मानव तस्करी नेटवर्क से जुड़े दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारियां हिमाचल प्रदेश और दिल्ली में दो अलग-अलग स्थानों पर की गई छापेमारी के बाद हुईं।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सनी उर्फ सनी डंकर, निवासी धर्मशाला, जिला कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश) और शुभम संधल उर्फ दीप हुंडी, निवासी रूपनगर (पंजाब) व वर्तमान में दिल्ली के पीरागढ़ी में रह रहे के रूप में हुई है। ये दोनों आरोपी मार्च में गिरफ्तार किए गए गैगनदीप सिंह उर्फ गोल्डी के सहयोगी बताए जा रहे हैं।
गौरतलब है कि गैगनदीप को एक पीड़ित की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया था, जिसे गैरकानूनी तरीके से अमेरिका भेजा गया था और फिर फरवरी 2025 में भारत वापस भेज दिया गया था। एनआईए ने 27 जून को केस RC-04/2025/NIA/DLI में गैगनदीप के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी।
एनआईए की जांच में सामने आया है कि गैगनदीप सिंह उर्फ गोल्डी हर पीड़ित से वैध वीजा के बहाने अमेरिका भेजने के नाम पर करीब 45 लाख रुपये वसूलता था। इसके बाद वह उन्हें स्पेन, अल साल्वाडोर, ग्वाटेमाला और मैक्सिको जैसे कई देशों के रास्ते अमेरिका गैरकानूनी तरीके से डंकी रूट से भेजता था। इस प्रक्रिया में उसने 100 से अधिक लोगों को अमेरिका भेजा था।
सनी इस नेटवर्क में मुख्य 'डंकर' और गैगनदीप का प्रमुख सहयोगी था, जो पीड़ितों की डंकी रूट पर यात्रा को अंजाम देने में अहम भूमिका निभाता था। इस दौरान पीड़ितों को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित भी किया जाता था।
वहीं, शुभम संधल उर्फ दीप हुंडी एक महत्वपूर्ण हवाला ऑपरेटर था, जो लैटिन अमेरिका में मौजूद डंकरों को पैसे पहुंचाने का काम करता था। गैगनदीप उससे पीड़ितों से वसूली गई रकम का एक हिस्सा हवाला के जरिए विदेश में भेजवाता था।
एनआईए ने यह मामला 13 मार्च 2025 को पंजाब पुलिस से अपने हाथ में लिया था और अब पूरे नेटवर्क और साजिश का पर्दाफाश करने के लिए अपनी जांच आगे बढ़ा रही है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →