गन्नौर के गांव गुमड़ में तेंदुए की दस्तक से हड़कंप, खेतों में दिखे पंजों के निशान और वीडियो भी आया सामने
बाबूशाही ब्यूरो
सोनीपत, 4 जुलाई: सोनीपत जिले के गन्नौर क्षेत्र से सटे गांव गुमड़ के खेतों में तेंदुआ देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। खेतों में तेंदुए के पैरों के ताजे निशान भी मिले हैं, जिसकी पुष्टि घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने की है। वहीं तेंदुए का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ग्रामीणों की आपबीती: गांव गुमड़ निवासी नरेश ने बताया कि उसका खेत गन्नौर शहर के साथ लगती ड्रेन के पास है। दो दिन पहले जब वह खेत में काम कर रहा था, तो उसने गन्ने की फसल के बीच तेंदुआ देखा। शुरू में उसे अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ, लेकिन जब उसने यह बात गांव में बताई तो कई और लोगों ने भी तेंदुए को देखने का दावा किया।
डायल 112 को दी सूचना: इसी बीच गांव के ही किसान सचिन ने बृहस्पतिवार दोपहर गन्ने के खेत में तेंदुआ देखे जाने की बात कही। उसने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जांच के दौरान खेतों में तेंदुए के पंजों के ताजे निशान पाए गए। यह देख ग्रामीण और ज्यादा घबरा गए।
वन्य प्राणी विभाग ने किया संज्ञान: इस पूरे मामले पर वन्य जीव प्राणी निरीक्षक सुनील कुमार ने कहा कि फिलहाल उन्हें इस संबंध में कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है, लेकिन खबर मिलते ही एक टीम को जांच के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि तेंदुआ की मौजूदगी की पुष्टि होती है, तो इलाके में विशेष अभियान चलाया जाएगा।
ग्रामीणों की मांग: गुमड़ गांव के लोग अब तेंदुए की तलाश और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग कर रहे हैं। बच्चों और महिलाओं को अकेले खेतों की ओर जाने से मना किया जा रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि इलाके में पिंजरे लगाकर तेंदुए को पकड़ने की कार्रवाई जल्द शुरू की जाए।
स्थिति पर नजर: फिलहाल पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। वन विभाग की टीम की जांच रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि यह तेंदुआ वास्तव में गांव में घूम रहा है या फिर किसी और जानवर से भ्रम हुआ है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →